उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशीसिंह ऐरी अपने गढ़वाल मंडल दौरे के पहले दिन नई टिहरी पँहुचे

Spread the love

आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशीसिंह ऐरी अपने गढ़वाल मंडल दौरे के पहले दिन नई टिहरी पँहुचे। नई टिहरी पँहुचने पर टिहरी जिला अद्य्यक्ष श्री विजय पंवार ,केंद्रीय टिहरी प्रभारी श्री विजय बौड़ाई, श्री कमलदास संदीप आर्य आदि कई कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय अद्य्यक्ष जी का गर्मजोशी से स्वागत किया। जिला पदाधिकारियो तथा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया ।उन्होंने सभी को 2022 चुनाव में लगने तथा संगठन को मजबूती प्रदान की बात कही। बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए माननीय अध्यक्ष श्री काशीसिंह ऐरी जी ने बताया कि उत्तराखंड में बेरोजगारी भयानक रूप ले रही है। राज्य के युवा आज अपने को छला हुआ महसूस कर रहा है। युवाओं को रोजगार दिलाना उक्रांद की पहली प्राथमिकता है। आगामी चुनाव का बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है।सशक्त भू कानून जल्द बनाया जाय । देवस्थानम बोर्ड को खत्म कर पूर्व व्यवस्था बहाल की जाय। मूलनिवास कट ऑफ डेट 1950 लागू किया जाय। श्री ऐरी जी ने कहा कि टिहरी डैम से लोकल लोगों की आवाजाही के लिये 24 घण्टे छूट मिले। उन्होंने कहा कि उक्रांद ने इस राज्य का विचार दिया ,बनाया और अब उक्रांद ही इस राज्य को संवरेगा है। पंतनगर विश्वविद्यालय ने पूरे देश को हरित क्रांति प्रदान करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी। केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री मोहन काला ने दल के वित्तीय प्रबन्धन तथा दल की आई टी क्षेत्र को मजबूत करने पर अपने विचार व्यक्त किये।कार्यकारिणी में बेरोजगारी दूर करने,सशक्त भू कानून, गैरसैंण स्थायी राजधानी, स्थायी निवास 1950 को आधार माना जाय,सही परिसम्पत्तियों का बंटवारा, सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने, पन्तनगर विस्वविद्यालय को पूर्व वत रखने,सदस्यता अभियान चलाने,उपनल या अन्य अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने ,आशा कार्यकरतियों व भोजनमताओ को उचित मानदेय, राज्य में स्थापित कम्पनियो में राज्य के स्थानीयों युवाओं को 80प्रतिशत रोजगार, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली, राज्य आंदोलनकारियो को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षतिज आरक्षण , पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हटाये गए 300 संविदाकर्मियों की विभाग पुनः बहाली, आदि 22 राजनीतिक प्रस्ताव पारित किये।प्रवक्ता विजय बौड़ाई ने बताया कि आज रुड़की से जानेमाने यन आर आयी,आई आई टी यन श्री एच् के सिंह, डॉ महेश भंडारी,श्रीमती ज्योति ओली,अतुल बेंजवाल, व तेजप्रकाश नौटियाल जी सहित कई युवाओं को केंद्रीय अध्यक्ष जी ने दल की सदस्यता प्रदान की।
बैठक में संरक्षक श्री त्रिवेन्द्र पंवार ,श्री बी डी रतूडी,श्री नारायण सिंह जंतवाल , अनुशासन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ,चंद्रशेखर कापडी,कोषाध्यक्ष श्री मोहन काला शिवानन्द चमोली, ब्रह्मानन्दडालाकोटी, अरुण शाह ,राजेन्द्र नौटियाल पान सिंह रावत,आनन्द सिंह असगोला कुंदन विष्ट , देवेन्द्र चमोली,दीपक रावत, समीर मुंडेपी,बी ऐस रावत, हेमन्त नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरोवर नगरी में पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये आड़े तिरछे खड़े वाहनों को हटाया

Spread the loveरिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल। नैनीताल। सरोवर नगरी में मार्ग में व दुकानों के आगे से आड़े तिरछे दो पहिया वाहनों को पुलिस की मदद से हटाया गया । यहाँ बता दे । पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं रेंज डॉ० नीलेश आनंद भरणे कुमायूं परिक्षेत्र के जनपदों में चलाए […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279