मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु ₹391 करोड़ से अधिक की वित्तीय स्वीकृति की प्रदान

Spread the love

देहरादून । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सी.आर.आई.एफ. (केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि) के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु ₹391 करोड़ से अधिक की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनपद टिहरी गढ़वाल की नरेन्द्रनगर विधानसभा में लक्ष्मण झूला में वैकल्पिक सेतु के निर्माण हेतु ₹68 करोड़ 86 लाख एवं गदरपुर-दिनेशपुर-मदकोटा-हल्द्वानी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु ₹58 करोड़ 6 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

जनपद अल्मोड़ा में धारी डोबा गिरेछीना मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु ₹15 करोड़ 45 लाख एवं सुवाखोली-अलमस-भवान-नगुण मोटर मार्ग का डी.बी.एम./बी.सी. द्वारा पक्कीकरण एवं सड़क सुरक्षा कार्य हेतु ₹55 करोड़ 35 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।जनपद पिथौरागढ़ में गुप्तड़ी-पाताल भुवनेश्वर मोटर मार्ग के राईडिंग क्वालिटी का सुधारीकरण कार्य हेतु ₹12 करोड़ 92 लाख एवं जनपद ऊधमसिंह नगर के नगला-किच्छा राज्य मार्ग को दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु ₹53 करोड़ 74 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।

जनपद चमोली में मींग गधेरे से गढ़कोट तक मोटर मार्ग के सुधारीकरण हेतु ₹12 करोड़ 58 लाख एवं रूड़की-लक्सर-बालावाली मोटर मार्ग के चौड़ीकरण हेतु ₹25 करोड़ 18 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।मरचूला-सराईक्षेत-बैंजरो-सतपुली राज्य मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु ₹11 करोड़ 94 लाख एवं बड़ावाला-कटापत्थर-जुड्डो मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु ₹28 करोड़ 63 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।चम्बा-कोटी कॉलोनी-भागीरथीपुरम मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु ₹24 करोड़ 97 लाख एवं जनपद चमोली में पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं बी.एम./एस.डी.बी.सी. से डामरीकरण हेतु ₹23 करोड़ 37 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना सुनिश्चित करें: रंजना राजगुरू

Spread the love रूद्रपुर । जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट सभागार में वीडियों काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से उप जिलाधिकारियों, नगर आयुक्तो, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर अत्यधिक बारिस होने के कारण जगह-जगर हुये जलभराव व कूड़ा कचरा को युद्ध स्तर पर टीम […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279