जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया

Spread the love

देहरादून । जैन धर्मषाला गाँधी रोड, में जनपद स्तरीय आषा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमेे देहरादून जनपद के सभी विकासखण्डो से आषा कार्यकत्री एवं आषा फैसिलिटेटर उपस्थित थी कार्यक्रम का षुभआरम्भ डा0 सी0एस0 रावत, अपरमुख्य चिकित्सा अधिकारी, एन0एच0एम0, डा0 दिनेष चैहान, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं डा0 निधी रावत अपरमुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया गया ।

कार्यक्रम में उत्कृश्ठ कार्य करने वाली आषा कार्यकत्री , आषा फैसिलिटेटर व ब्लाक कोर्डीनेटर को सम्मानित किया गया है । श्रीमती षीला नौटिलया ब्लाक चकराता को प्रथम पुरुस्कार , श्रीमती पिंकी देवी ब्लाक कालसी को द्वितीय पुरश्कार व श्रीमती सविता मेहता ब्लाक सहसपुर को तृतीय पुरुस्कार व आषा फैसिलिटेटर श्रीमती ममता ब्लाक चकराता को प्रथम पुरुस्कार श्रीमती सावित्री ब्लाक डोईवाला को द्वितीय पुरुस्कार व श्रीमती रीना ब्लाक कालसी को तृतीय पुरश्कार व श्रीमती बबीता मिश्रा ब्लाक समन्वयक को प्रथम पुरुस्कार दिया गया । कार्यक्रम में आषाओं द्वारा कार्यक्षेत्र में होने वाली समस्याओ का उठाया गया जिसका अपरमुख्य चिकित्सा अधिकारी (एन0एच0एम0) ने निराकरण करने का आष्वासन दिया गया उनके द्वारा कोविड के दौरान एवं कोविड टीकाकरण में सहयोग के लिए सभी आषा कार्यकत्री की पूरी – पूरी प्रंषसा की गयी।

कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना उनियाल जिला सलाहकार, श्रीमती रेखा, श्री दिनेष पाण्डे जिला समन्वयक, श्री विवेक गुसाई जिला लेखा प्रबन्धक श्री पंचम बिश्ट ब्लाक समन्वयक, श्रीमती कविता बडोनी , श्रीमती इन्द्रा थापा आादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रधानमंत्री ने इंफाल, मणिपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Spread the loveनई दिल्ली।पीआईबी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इंफाल, मणिपुर में आज लगभग 1,850 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और करीब 2,950 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं सड़क अवसंरचना, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवासन, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, कला और संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री ने 1700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्माण की […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279