18-22 अप्रैल के मध्य विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ किया जायेगा :धन सिंह रावत

Spread the love

देहरादून।स्वास्थ्य मंत्री श्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज स्वास्थ्य मेला एवं आयुष्मान भारत की चौथी वर्षगांठ के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि लोगों को घर के समीप ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नाम से महत्वपूर्ण योजना संचालित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस योजना की चौथी वर्षगांठ पर सम्पूर्ण देश के साथ ही उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम अयोजित होंगे तथा वेलनेस केन्द्रों पर टेली कंसल्टेशन के माध्यम से आमजन तक स्वास्थ्य सेवाएं तथा परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ मंत्री डॉ. रावत ने कहा की दिनांक 17 अप्रैल 2022 को वेलनेस केन्द्रों पर आज का अमृत महोत्सव के बैनर तले ‘योग एवं आरोग्य सत्रों का आयोजन किया जायेगा। 18-22 अप्रैल के मध्य विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेलों के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक जनपद के डी.एम तथा सी.एम.ओ को उत्तरदायी बनाया गया है। वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य में 1464 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर संचालित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर केवल ए.एन.एम तैनात रहती थी, लेकिन अब उपकेन्द्रों को हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उच्चीकृत करने के उपरान्त यहां पर प्रशिक्षित एमएलएचपी( मिड लेवल हैल्थ प्रोवाईडर) को तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि मेले के लिए उपयुक्त स्थान का चयन जन प्रतिनिधियों के परामर्श एवं निर्देशानुसार किया जायेगा। जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में ब्लॉक स्तर पर 8-10 सदस्यों की एक समिति गठित की गयी है, जो मेले के संचालन हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी है। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य मेले की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए बताया कि प्रत्येक नागरिक की डिजिटल हेल्थ आईडी  बनायी जायेगी साथ ही पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले को प्रभावी तथा जन उपयोगी बनाए जाने के लिए विभिन्न विभागों को प्रतिभाग करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे , महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा, डॉ. शैलजा भट्ट एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रधानमंत्री ने गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया

Spread the loveनई दिल्ली ।पीआईबी।हनुमान जयंती के पावन अवसर पर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर मां कंकेश्वरी देवी जी भी उपस्थित थीं। प्रधानमंत्री ने हनुमान जयंती के […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279