आम आदमी पार्टी ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं किया सम्मानित

Spread the love

देहरादून । आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में वीरांगना तीलू रौतेली के जन्मदिन के अवसर पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम प्रदेश समन्वयक श्री जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में किया गया जिसमें उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें सम्मानित लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर देश और प्रदेश में उनके द्वारा दिए गए कार्य की सराहना की गई एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया जिन्होंने इस देश के लिए अपना अमूल्य बलिदान देकर हमको आजादी दिलाई ।

इस अवसर पर श्री जोत सिंह बिष्ट ने कहा की आज अगर हम स्वतंत्र भारत में अपने विचारों को रख पा रहे हैं तो यह सब स्वतंत्रता सेनानियों की ही देन है उन्होंने कहा हम उनके परिजनों को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं इस अवसर पर गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने कहा की हमें 75 वे स्वतंत्रता दिवस को सप्ताह पर्व के रूप में मनाना चाहिए एवं देश के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने भारत भूमि के लिए अपने प्राण भी निछावर कर दिए इस दौरान सम्मान समारोह में सम्मानित परिवार जिनमें विजय लक्ष्मी जुगरान, विजय कुमार ,अवधेश पंत, अतुल शर्मा, ज्ञान सिंह पवार ,संतोष कुमार गुप्ता ,राजकुमार अग्रवाल, संजीव राणा, उरेन सिंह,।

महिलाओं में बीना अग्रवाल भरतनाट्यम, प्रिया गुलाटी, दिलराज कौर खिलाड़ी ,गीता चौहान ,मधु पुंडीर, रीता नेगी , आरती थापा, डा,जसलीन कालरा, सुशीला खत्री अंजू बारी कमलप्रीत कौर कविता पाल सहित कई महिलाएं को तीलू रौतेली सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी रविंदर आनंद, उपाध्यक्ष आर पी रतूड़ी, उपाध्यक्ष आजाद अली, उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, सीपी सिंह, दर्शन डोभाल, कमलेश रमन ,सुधा पटवाल , सतीश शर्मा,विपिन खन्ना ,डी के पॉल, उपाध्यक्ष डिंपल सिंह,सीमा कश्यप, मंजू शर्मा , सुदेश सैनी ,मुकेश पांडे, नितिन जोशी, राधा सिंह, रिहाना परवीन,आशा खान , पंकज अरोड़ा, सागर हांडा, राजू मौर्य, बलवंत पंवार, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी का"हर घर तिरंगा" अभियान का प्रचार- प्रसार करने के लिए हस्ताक्षर अभियान

Spread the love नई टिहरी।राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान का प्रचार- प्रसार करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में झंडा फहराने का संदेश दिया। हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय के […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279