रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच उत्तर प्रदेश का विस्तार करते हुए आज लालता प्रसाद गंगवार को भाईचारा एकता मंच रामपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया संगठन के कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा ।
आपको बताते चलें कि उत्तराखंड के 13 जनपदों में भाईचारा एकता मंच की कार्यकारिणी गठित है इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के भी कुछ जनपदों में भाईचारा एकता मंच के दर्जनों सदस्य हैं ।इसी क्रम में आज वरिष्ठ समाजसेवी लालता प्रसाद गंगवार को भाईचारा एकता मंच रामपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा तथा केंद्रीय कार्यालय में आने पर उनका सम्मान किया ।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष नन्नू सिंह पाल ,दीपिका राय, वैशाली सहित संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।