देहरादून। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन देहरादून की एक ऑनलाईन बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी 11 सितम्बर 2022 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजन के विषय में चर्चा परिचर्चा की गयी और समिति के सभी सदस्यों से संवाद करने के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, ओ०एन०जी०सी० देहरादून में होगा। कार्यक्रम का संचालन देहरादून जिले के जिला संयोजक डॉ० सुरेन्द्र प्रसाद रयाल जी ने किया।
बैठक के दौरान उत्तराखण्ड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ० विनोद नौटियाल, जिला समिति के सभी सदस्य डॉ० अनिल थापलियाल, डॉ० राकेश सेमवाल, श्रीमती सीमा जौहर, श्रीमती मीनाक्षी राणा, श्रीमती मीनाक्षी राणा, श्रीमती पूनम चौहान और दीपिका खंतवाल आदि उपस्थित रहे।