विवादित परीक्षाओं की सी बी आई जांच की माँग

Spread the love

उत्तराखण्ड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ द्वारा uksssc द्वारा आयोजित किये गए विवादित परीक्षाओं की सी बी आई जांच की माँग को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमे युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अभी तक कि जांच से यह साबित हो चुका है कि इस घोटाले के तार बहुत ऊपर तक है, जिसमे कांग्रेस तथा बीजेपी ने सत्ता मे आने पर उत्तराखण्ड के युवाओं के रोजगार पर डाका डाला गया है, भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य हकम सिंह रावत के पकड़े जाने तथा बीजेपी सरकार मे महत्वपूर्ण मंत्रालयों मे आसीन मंत्रियों के साथ उसकी फोटो यह जाहिर करती है कि जिलाधिकारी के किचन मे भोजन बनाने वाला एक साधारण इंसान करोड़ो अरबो का मालिक बन गया, इसके साथ ही रामनगर से चंदन मनराल जो कि करोड़ो का मालिक है, वह एनजीओ की आड़ मे इस प्रकार के घोटाले मे पूर्ण रूप से संलिप्त है, उत्तराखण्ड क्रांति दल बिष्ट ने कहा कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी कई परिक्षांए घोटाले की भेट चढ़ी थी, यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अभी तक इस मुद्दे पर एक भी शब्द नहीं कहा गया, साधारण मुद्दों पर सत्तासीन दल को घेरने वाले पूर्व मुख्यमंत्री की चुप्पी बया करती है कि किस प्रकार से पहाड़ के युवाओं के रोजगार पर डाका डाला गया, उक्रांद युवा प्रकोष्ठ इस की जाँच सी बी आई से कराने को लेकर 29 अगस्त से गाँधी पार्क मे धरने पर बैठेगा ।

बैठक मे दल के निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि पहाड़ के युवा विषम परिस्थितियों मे सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते है, लेकिन सत्ता मे बैठे घोटालेबाज जन प्रतिनिधियों के सहयोग से छोटी मछलियाँ पकड़ी जाती है, लेकिन बड़े मगरमच्छ अभी भी बाहर है, इसके लिए आवश्यक है कि इसकी सी बी आई जांच बैठाई जाए, युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय सचिव रविंद्र ममगाई ने कहा कि परीक्षाओं को रद्द करने से सरकार उन मेहनती छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है, जो अपनी मेहनत के सहारे पेपर उतीर्ण किये हैं, साथ ही इसके माध्यम से सरकार इस परीक्षा में संलिप्त सभी ऊंचा रसुख रखने वाले आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है, केंद्रीय प्रवक्ता विजय बौडाई ने कहा कि इसके साथ साथ विधानसभा मे फर्जी तरीके से आयोजित की जाने वाली परीक्षा की भी सी बी आई जांच होनी चाहिये, जो कि विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित की गयी थी। निवर्तमान केंद्रीय महामन्त्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा विभाग से लेकर सभी विभागों मे ट्रांसफर के नाम पर खुलेआम पैसे लिए जा रहे हैं, आज उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय दलों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए बर्वाद कर दिया है, उन्होंने कहा कि युवा प्रकोष्ठ द्वारा भ्रस्टाचार मे संलिप्त भ्रष्ट अधिकारियों तथा मंत्रियों को बेनकाब करने के लिए दल के समस्त कार्यकर्ता युवाओं के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा.।

कार्यक्रम मे निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती, वरिष्ठ नेता आनंद प्रकाश जुयाल,परवादून के जिलाध्यक्ष संजय डोभाल, केंद्रपाल तोपवाल, बीना नेगी, पंकज उनियाल, योगेश पंवार, शकुंतला इष्टवाल, किरन रावत, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, विजय बौडाई, दीपक रावत, मोहन अस्वाल, अंकेश भंडारी, योगेश शुक्ला, रविंद्र ममगाई, प्रमिला रावत, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाडा के तहत जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में हुई कार्यशाला

Spread the loveचमोली।राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़ा हर वर्ष 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक मनाया जाता है। इस अभियान का उद्देश्य नेत्र दान के महत्व के बारे में व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता पैदा करना है तथा लोगों को मृत्यु के बाद अपने आंखे दान करने की शपथ लेने के लिए […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279