देहरादून।आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) के महानगर अध्यक्ष आसिफ कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया की आज डॉ अम्बेडकर मिशन एंड फाउंडेशन के तत्वधान में “भारतीय संविधान और उसका संरक्षण” विषय पर एक गोष्टी का आयोजन डॉ भीमराव अम्बेडकर भवन सेवला कलां, देहरादून में आयोजित किया गया।
डॉक्टर आंबेडकर साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम के बतौर मुख्यअतिथि राव साहब ने लोकतंत्र के महत्व और लोकतंत्र की गरिमा को बनाये रखने के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
आसिफ कुरैशी ने बताया की बाबा साहब डॉक्टर आंबेडकर ने भारतीय संविधान में राष्ट्रीय एकता और अखंडता तथा समतामूलक समाज की स्थापना पर विशेष बल दिया है। भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था व सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध पूरा जीवन संघर्ष में बिताया। उन्होंने समाज में व्याप्त सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक और गैर बराबरी में समानता लाने के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए भी कार्य किया।
आसिफ कुरैशी ने महानगर कार्यकारणी का विस्तार करते हुए (महानगर सचिव- फुरकान अहमद,
महानगर वार्ड अध्यक्ष (75) -अफसान, महानगर वार्ड उपाध्यक्ष (75)-सलमान खान, महानगर वार्ड अध्यक्ष (25) -वजाहत खान) पद पर नियुक्त किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गौरव राजोरिया आजाद समाज पार्टी, जिला अध्यक्ष भीम आर्मी कपिल कुमार, महानगर अध्यक्ष भीम आर्मी आजम खान, प्रदेश उपाध्यक्ष भीम आर्मी उमेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद समाजवादी कार्तिक टम्टा आदि मौजूद रहे।