देहरादून । उत्तराखंड समानता पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक 8 नए सदस्यों ने पार्टी पर अपनी आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की।
उत्तराखंड समानता पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक लोअर नत्थनपुर स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में संपन्न हुई। बैठक की आध्यक्षता पार्टी के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह भंडारी ने की तथा संचालन प्रमुख महासचिव चन्दन सिंह नेगी ने किया।
बैठक में श्री मनीष नैथानी, श्रीमती प्रतिभा नैथानी, श्री दयाल सिंह बागड़ी, श्री मोतीराम कुकरेती, श्री सते सिंह बिष्ट, श्रीमती सरिता गोदियाल, श्री महेंद्र सिंह नेगी, श्री अमर सिंह रावत नेसदस्यता ग्रहण की।सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
बैठक में श्रीमती प्रतिभा नैथानी को पार्टी प्रवक्ता नियुक्त तथा मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए जनसंपर्क बढ़ाकर लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने की रणनीति पर काम करने की आवश्यकता है। पदाधिकारियों ने कहा कि हमें लोगों को शिक्षित करना होगा कि वह अपने व्यवसाय को आगे कैसे बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही लोगों को सरकारी योजनाओंं के बारे में भी जानकारी देनी चाहिए। उत्तराखंड में राज्यवासियों के हक हकूक छीने गए हैं तथा उन्हे बहाल किया जाना चाहिए। मूल निवास बहाल किया जाए तथा लोकायुक्त का शीघ्र गठन किया जाए। राज्य में घोटालों की जांच सीबीआई से करवाई जाए।
इस अवसर पर टीएस नेगी, एस डी पंत,एल पी रतूड़ी, जे पी कुकरेती, अतुल रमोला, एस पी नैथानी,पी पी उपाध्याय, केसी सुन्दरियाल, डा आर पी बहुगुणा आदि पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।