देहरादून । नगर निगम प्रांगण में कंपनी में लग रहे कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया और मांग की है कि निगम प्रशासन से अगर चेन्नई कंपनी यहां से छोड़कर जाती है तो उनका बकाया वेतन का भुगतान करवाया जाए और वेतन प्रमाण पत्र में कई कमियां पाई गई है ।जिससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है ।
इस मौके पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय संगठन महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेश वैध ने बताया कि कंपनी में लग रहे कर्मचारियों का वेतन ना के बराबर मिल रहा है। जिससे उनके परिवार में बच्चों का पालन पोषण करने में शिक्षा दीक्षा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
चौधरी नरेश वैध ने बताया कि कर्मचारियों का वेतन श्रम विभाग के हिसाब से बहुत कम दिया जा रहा है ।जबकि लेबर एक्ट के तहत वर्तमान में प्रतिमाह ₹18000 देने का प्रावधान है इसको देखते हुए निगम प्रशासन से मांग की गई है कि कंपनी अगर स्वयं की इच्छा से छोड़ कर जा रही है तो उनका वेतन का भुगतान कर कर जाए और कर्मचारियों ने निगम प्रशासन से मांग की है कि निगम प्रशासन अपने वोर्ड फंड से इन कर्मचारियों का भुगतान करें और कर्मचारियों को नगर निगम की ओर से रखा जाना चाहिए जिस पर नगर आयुक्त मनुज गोयल जी के समक्ष कर्मचारी उपस्थित हुए जिस पर नगर आयुक्त जी से वार्ता के बाद नगर आयुक्त जी द्वारा दीपावली के बाद 1 महीने का टाइम देते हुए कहा है कि जल्द ही आप लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा इसमें हम जल्दी ही एक बैठक बुलाई जा रहे हैं ।
इस अवसर पर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना , सहायक नगर आयुक्त जोशी , कर्मचारियों को प्रतिनिधित्व कर रहे संजय कुमार , सुरेंद्र सूद और सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।