देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून ने मुख्यमंत्री से अंकिता के हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई करवाने की मांग की।
अखिल गढ़वाल सभा देहरादून के अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना व महासचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने कहा की उत्तराखंड की बेटी अंकिता को गंगा भोगपुर स्थित रिजॉर्ट से लापता करके चीला नहर में फेंक कर हत्या कर दी गई जिससे पूरे उत्तराखंड में भारी रोष है, जब हमारे पहाड़ों में भी हमारी बेटी सुरक्षित नहीं है तो फिर हम शहरों की क्या बात कर सकते हैं।
उन्होने कहा कि सभा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से पुरजोर मांग करती है कि अंकिता के हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से तुरंत सुनवाई हो और आगे के लिए यह एक नजीर बने ताकि पहाड़ों में आगे इस तरह की घटनाएं ना घटे।सभा अंकिता के परिवार के साथ इस हृदय विदारक दुख में उनके साथ खड़ी है और जब तक अंकिता व उसके परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक जो लड़ाई जारी रहेगी।