किच्छा क्षेत्र में हुए जघन्य हत्याकांड का उधमसिंहनगर पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा

Spread the love

रूद्रपुर।किच्छा क्षेत्र में हुए जघन्य हत्याकांड का उधमसिंहनगर पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 6 अक्टूबर को वादिनी मुकदमा कल्पना दफादार पत्नी श्री शम्भू दफादार निवासी रेलवे कालोनी वार्ड नं 6 किच्छा जिला उधम सिंह नगर द्वारा थाना किच्छा में अपने पति शम्भू दफादार के 04 अक्टूबर को सांयकाल 06 बजे के आस पास अपनी साईकिल से लकड़ी लेने जंगल चले जाने और वापस नही आने तथा 06 अक्टूबर की सुबह शम्भू की डेडबाडी प्रयागफार्म के पास बाबू सिंह के धान के खेत के पास जंगल में बरामद होने और किसी धारदार हथियार से अपने पति के पैर काटे होने के सम्बन्ध में FIR NO 412/2022 धारा 302 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत करायी । मामले की विवेचना थाना किच्छा के व0उ0नि0 श्री गोविन्द सिंह मेहता के सुपुर्द की गयी। हत्या की घटना के अनावरण / अभियुक्तगणों की धर पकड़ हेतु क्षेत्राधिकारी सितारगंज के नेतृत्व में 04 टीमों का गठन किया गया। प्रथम टीम सीसीटीवी फुटेज अवलोकन हेतु, द्वितीय टीम अभियुक्तगणो / संदिग्धों से पूछताछ हेतु तृतीय टीम पंचायतनामा / पोस्टमार्टम आदि की लिखापढ़ी हेतु चतुर्थ टीम लोकेशन सीडीआर, अवलोकन और पूछताछ हेतु बनायी गयी। घटना के अनवारण हेतु प्रभारी निरीक्षक किच्छा एंव थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम को भी लगाया गया। उपरोक्त टीमो द्वारा घटनास्थल और उसके आस पास लगभग 50 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान मृतक की चप्पलें, और एक जोड़ी अन्य नई चप्पलें 06 नम्बर की बरामद हुई। इस दौरान लगभग 40 संदिग्ध से पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान एक संदिग्ध द्वारा यह बताया गया कि दिनांक 06-10 2022 की सुबह 6 बजे के आस पास उसने बाबू सिंह तथा उसके नौकर राकेश को धान के खेत से करंट का तार लपेटते हुए देखा था। तहसील प्रशासन द्वारा प्रयागफार्म जहां मृतक का शव बरामद हुआ है, के आस पास तहसील की ओर से पीआरडी जवानो को रात्रि ड्यूटी हेतु लगाया गया था जिनसे पूछताछ के दौरान यह बात प्रकाश में आयी कि घटना की रात्रि उनके द्वारा उक्त घटनास्थल के आस पास दो शराब तस्करो को रोका गया था जिनमें से एक का नाम अमन था जो जंगल की ओर भाग गये थे अमन उपरोक्त को लाकर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा घटनास्थल पर मिली नई चप्पल अपने खुद की होने की बात बतायी और यह बताया कि उस रात जब पीआरडी के जवान मेरा पीछा कर रहे थे तो मेरे आगे-आगे लकड़ी चोरी करके ला रहा एक व्यक्ति भागा था मै सीधे-सीधे रास्ते में भाग गया और वह व्यक्ति धान के खेतो की ओर भाग गया था। बाबू सिंह के नौकर राकेश को लाकर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि मैं कृष्ण कुमार उर्फ बाबू सिंह का नौकर हूं उसके खेतों की देखभाल करता हूं तथा टैक्टर भी चलाता हूं, हमारे धान के खेत में जानवर नुकसान पहुना रहे थे बाबू सिंह के कहने पर मैने अपने साथी सेमल विश्वास पुत्र रविन्द्र विश्वास निवासी खुर्पिया गेट नं) । व विरेन्द्र पाल पुत्र उमाचरण निवासी उपरोक्त को अपने साथ बुलाकर बाबू सिंह के कहने पर खेत के चारो ओर तारो की फैन्सिंग लगाकर उस पर सीधे ट्रांसफार्मर से करंट छोड़ दिया। अगले दिन सुबह 4 बजे राकेश कोली ने खेत में करंट से एक आदमी को अधमरा देखकर अपने मालिक बाबू सिंह को फोन कर सारी बात बताई और सेमल विश्वास और विरेन्द्र पाल को भी मौके पर बुलाया जिनके द्वारा मौके पर आकर ट्रासफार्मर से तार हटायी गयी और करंट लगे व्यक्ति शम्भू को बाबू सिंह के कहने पर धान के खेत से थोड़ा उपर बन्धे के किनारे ले जाकर दांव से तीनो ने उसके दोनो पैर जांघो के पास काट दिए तथा करंट के तार और दांव वंही पास में छुपा दिए। अभियुक्त राकेश कोली, सेमल विश्वास, विरेन्द्र पाल व कृष्ण कुमार उर्फ बाबू सिंह को हस्व कायदा कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्तगणों द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए घटना में प्रयुक्त 03 अदद आला कत्ल दांव व 02 बंडलो में क्रमशः बिजली के तार व फैन्सिंग तार घटनास्थल के पास से बरामद कराये गये। मुकदमा उपरोक्त में धारा 201/34 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। उक्त घटना के अनावरण से जनता का पुलिस पर विश्वास बढा है। स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी है। अभियुक्त सेमल विश्वास थाना किच्छा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसका हिस्ट्रीशीट संख्या-06 (ए) है।

आपराधिक इतिहास

सेमल विश्वास पुत्र रविन्द्र विश्वास निवासी खुर्पिया गेट नं0 01 थाना किच्छा
1-FIR NO-549/1999 धारा 394 IPC चालानी थाना कैन्ट बरेली
2- FIR NO-81/2001 धारा 60 EX ACT चालानी थाना किच्छा 3- FIR NO- 1150/2003 धारा 60 EX ACT चालानी थाना किच्छा
4- FIR NO-2519/2007 धारा 60 EX ACT चालानी थाना किच्छा
5- FIR NO-446/2007 धारा 60 EX ACT चालानी थाना किच्छा

6- FIR NO-526/2007 धारा 60 EX ACT चालानी थाना किच्छा
7- FIR NO- 34/22 धारा 60 EX ACT चालानी थाना किच्छा • अन्य अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्तगण
1- कृष्ण कुमार उर्फ बाबू सिंह पुत्र भूपत नारायण सिंह निवासी वार्ड नं0 4 बण्डिया किच्छा
2- राकेश कोली पुत्र इन्द्र पाल निवासी रघुवीर नगरकालौनी बण्डिया भट्टा किच्छा
3- सेमल विश्वास पुत्र रविन्द्र विश्वास निवासी खुर्पिया गेट नं0 01 थाना किच्छा
4-विरेन्द्र पाल पुत्र उमाचरण निवासी गनौरी थाना जहानाबाद पीलीभीत हाल खुर्पिया गेट नं0 1 किच्छा

बरामदा माल
1-03 अदद दांव (आला कत्ल )
2-02 बण्डलो में घटनास्थल से बरामदा बिजली का तार व सोलर फैन्सिंग तार
3- घटनास्थल से बरामदा 01 जोड़ी मृतक की चप्पल
4- घटनास्थल से बरामदा 01 जोड़ी गवाह अमन की चप्पल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देर रात मूसलाधार बारिश से एक राज्य मार्ग व चार ग्रामीण मार्ग हुए बंद

Spread the love रिपोर्ट। ललित जोशी। नैनीताल। सरोवर नगरी व उसके आसपास के अलावा जनपद में लगातार बिगत दिवस से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते जिला अधिकारी धीराज गर्ब्याल ने छुटी घोषित कर दी थी। वही दूसरी ओर मूसलाधार बारिश के चलते एक राज्य मार्ग रामनगर भण्डारपानी बेतालघाट […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279