पौड़ी। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में आज समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपदीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने आयुक्त गढ़वाल मण्डल को शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम में गायन (शास्त्रीय व लोक), वादन, एकल नृत्य (शास्त्रीय व लोक), मूर्तिकला, खेल-खिलौने निर्माण, तथा चित्रकला आदि विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त महोदय ने बच्चों द्वारा बनाये जा रहे मिटृी की खिलौनों व मूर्तियों को देखकर उनका हौसला बढ़ाते हुए सराहना की।
बुधवार को आयोजित जनपदीय कला उत्सव में आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय केवल ज्ञान के लिए ही नही बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए होता है, जिसमें ज्ञान अर्जन के साथ-साथ खेल-कूद, नृत्य व अन्य गतिविधियां आती है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति, सभ्यता व गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व है। हम कैसे अपनी संस्कृति, सभ्यता, प्राचीन वाद्य यंत्रों, काष्ठकला सहित अन्य गौरवशाली परंपराओं को कैसे जीवित रखकर आगे बढ़ा सकते है, इस पर कार्य किया जाना आवश्यक है, जिससे उच्च कोटि की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाया जा सके। कहा कि इन गतिविधियों में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यालयों में आपसी समन्वय का वातावरण बना रहता है, जिससे छात्र-छात्राओं को सीखने के अवसर प्रदान होते है तथा वे अपनी प्रतिभा को दिखा सकते है। कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में रूचि को जानने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। जिससे बच्चे विभिन्न कलाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी.आई.सी. विमल बहुगुणा, मंच संचालक रामेश्वर प्रसाद डोबरियाल, सहित योगम्बर नेगी, अनिल बिष्ट, इन्द्रमोहन चमोली, आशीष नेगी व संबंधित अध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।