टिहरी ।आमजन व सामाजिक समस्याओं के निदान हेतु प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर 29 शिकायतें व अनुरोध पत्र प्राप्त हुये। प्राप्त शिकायती व अनुरोध पत्रों को जिलाधिकारी ने समयान्तर्गत कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से सम्बन्धित व जिलाधिकारी कार्यालय को भी अवगत करायें।
दर्ज शिकायतों व मांग पत्रों में दूर संचार, विद्युत, लोनिवि, पुनर्वास, उरेड़ा, स्वास्थ्य, एसएलओ, शिक्षा, पीएमजीएसवाई तथा वन आदि विभागों से सम्बन्धी थी। वहीं राजस्व विभाग से क्षत्रिग्रस्त भवन की मरम्मत हेतु आर्थिक सहायता हेतु मांग पत्र, प्राप्त हुये। फरियादियों में ऊॅं सांई मां पिता श्री शिक्षा समिति घनसाली के अध्यक्ष चन्द्र मोहन नौटियाल द्वारा ग्राम पंचायत फलेण्डा पटटी नैलचामी में आंवटित भूमि को भिलंगना पब्लिक स्कूल के नाम करने की मांग पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये, ग्राम गुल्डी के अनिल सजवाण द्वारा ग्राम गुल्डी के मुख्य द्वार पर बने स्व. नथु सिंह स्मारक एवं स्मृति स्थल पर लोगों द्वारा तोड़-फोड किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान मंज्यूड के द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी ग्राम सभा निवासी अनिता देवी के पति का आकस्मिक निधन हो जाने से आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा जिसे रोजगार एवं अािर्थक सहायता दिये जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने, तथा ग्राम कुटठा के ग्रामीणों द्वारा स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग पर जिलाधिकारी ने उरेड़ा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनता दरबार कार्यक्रम में डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीईओ एलएम चमोला, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण वर्मा, अधि.अभि. लोनिवि डी.एम. गुप्ता, विद्युत अर्जुन प्रताप, ईओ नगर पालिका टिहरी विनोद लाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।