पौड़ी। जिला आबकारी अधिकारी ने आबकारी क्षेत्र – 3 थलीसैण में संचालित विदेशी मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण में पायी गयी आनियमिततोंओ के लिए अपना पक्ष रखने/ स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए 07 दिन का समय दिया गया।
जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी के पी सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आबकारी क्षेत्र – 3 थलीसैण में संचालित विदेशी मदिरा दुकानों क्रमश: वेदीखाल, बैजरो, दिगोलीखाल, बीरोखाल, थलीसैण का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में पायी गयी आनियमिततोंओ के लिए विदेशी मदिरा दुकान क्रमश: वेदीखाल, बैजरो, दिगोलीखाल, बीरोखाल, थलीसैण का चालान किया गया एंव जिन दुकानो के चालान किये गये उनके अनुज्ञापियो को अपना पक्ष रखने/ स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए 07 दिन का समय दिया गया है ।
उन्होंने कहा कियदि निर्धारित अवधि में प्रश्नगत अनुज्ञापियों द्वारा उल्लेखित अनियमितताँओ का निराकरण करते हुए सन्तोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नही किया जाता है तो उन्हे नियमानुसार अर्थदण्ड से दण्डित किया जायेगा।