उत्तराखंड

विकासनगर के ब्लॉक परिसर मे पी.एम. जनमन योजना के तहत एक मेले का किया गया आयोजन,केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रहे मौजूद

Spread the love

देहरादून। विकासनगर के ब्लॉक परिसर मे पी.एम. जनमन योजना के तहत एक मेले का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री को वर्चुअल माध्यम से सुना ।

आयोजित कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की स्टालो का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, जिला प्रभारी मंत्री श्री सुबोध उनियाल, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने योजनाओं से पात्र लोगों को प्रमाण पत्र, आयुषमान कार्ड, महा लक्ष्मी कीट आदि वितरित कर बॉक्सा जनजाति लोगों को पीएम जनमन के तहत योजना से लाभान्वित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्रीराम भरत मिलाप, श्रीराम सिंहासन पर विराजमान व राम पाठ एव प्रभु श्री राम पर आधारित सास्कृतिक कार्यक्रम तथा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित से हुई।

जहां (यथा राजी, बोक्सा) जनजाति के बालिकाओं ने श्रीराम की आधारित गीत एव नृत्य से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के विभिन्न राज्यों के पीएम जनमन योजना अंतर्गत लाभान्वित किए गए 5 लाभार्थियों से संवाद किया। प्रधानमंत्री संवाद के उपरांत माननीय केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पिछड़े और आदिवासी क्षेत्र के हर व्यक्ति तक पहुंच रहा है, जिसके चलते देश आज मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहां की प्रदेश की धामी सरकार भी सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचने में बेहतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति (यथा राजी, बोक्सा) के व्यक्तियों के सर्वागीण विकास के उददेश्य से मा० प्रधानमंत्री द्वारा पी.एम.जनमन अंतर्गत संचालित योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है ।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं योजनाओं के अभिलेख, सामग्री यथा आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, मां लक्ष्मी किट आदि वितरित किए गए।

उक्त योजनान्तर्गत जनपद के जिन क्षेत्रों में राजी व बोक्सा जनजाति के व्यक्तियों की बसावट है ऐसे ग्रामों में शिविर/गोष्ठी के माध्यम से सम्बन्धित विभागों द्वारा लाभान्वित किये जाने का कार्य किया जा रहा है, उक्त क्षेत्रों में पात्रों के आधार कार्ड बनाने व अपडेट करने, जनधन खाते खोलने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड आदि सुविधायें प्रदान करने, कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि, किसान केडिड कार्ड प्रदान करने के साथ ही व अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा भी उन्हें अपने योजना से लाभान्वित पात्रों को लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से नियमित शिविर आयोजित कर पात्रों को पीएम जनमन कार्यक्रम अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पी.एम.जनमन योजनार्न्तगत आदिम जनजाति के लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जा सके।
तहसील विकासनगर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से आधार पंजीयन, आधार अपडेशन, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जनधन खाते, लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण आवास) योजना अन्तर्गत आवास स्वीकृत किये गए।तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के अन्तर्गत स्थानीय मांग के अनुसार लघु अवधि के कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा सम्बन्धित गांव शिविर लगाकर पात्रों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मंत्री सुबोध उनियाल, माननीय विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम में सचिव समाज कल्याण बृजेश संत, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका , अपर सचिव एस एस टोलिया, सहित जिले के आलाअधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विकासनगर जसविंदर सिंह बिट्टू, सचिव समाज कल्याण बृजेश संत, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका , अपर सचिव एस एस टोलिया, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, सहायक निदेशक सूचना बी सी नेगी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिंह, सहित सम्बन्धित विभागों के आधिकारी उपस्थित रहे।

देवभूमि खबर

Recent Posts

दून पुलिस ने पटेलनगर में अवैध स्लाटर हाउस का किया भंडाफोड़

देहरादून । पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक स्लाटर हाउस पर पुलिस ने…

5 hours ago

हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा ,तपोवन से अपहृत नाबालिग के कातिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टिहरी। तपोवन क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य…

5 hours ago

उत्तराखंड एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने 50 लाख की स्मैक के साथ महिला नशा तस्कर किए गिरफ्तार

देहरादून। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने ड्रग तस्करी में लिप्त महिला गिरोह का भंडाफोड़…

6 hours ago

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का किया निरीक्षण, स्टेडियम निर्माण में तत्परता बरतने के दिए निर्देश

रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने आज रूद्रपुर के श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम…

6 hours ago

ऊधम सिंह नगर पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त हजारों लीटर लहन किया नष्ट

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। वरिष्ठ…

6 hours ago

दीपावली के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

ऋषिकेश। दीपावली पर्व के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के निर्देश पर 25 अक्टूबर को आबकारी टीम…

7 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279