देहरादून।आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी निकाय चुनावों के लिए अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए जनता को 15 गारंटी देने की घोषणा की है। आज देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में आप नेताओं ने इन गारंटियों के माध्यम से जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाओं का भरोसा दिलाया।
दिल्ली के त्रिलोकपुरी विधायक और उत्तराखंड के सह प्रभारी रोहित मेहरौलिया ने कहा कि यदि आप को निकाय चुनावों में बहुमत मिलता है तो पार्टी 15 प्रमुख कार्यों की गारंटी देती है। इनमें खाली पड़ी भूमि पर स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण, मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं, बारात घरों का न्यूनतम दर पर निर्माण, सफाई कर्मचारियों का नियमितीकरण, वरिष्ठ नागरिकों के लिए वाचनालय की स्थापना, और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग ज़ोन की व्यवस्था शामिल हैं।
मेहरौलिया ने कहा कि राजनीति में “गारंटी” शब्द को लाने का श्रेय आम आदमी पार्टी को जाता है, जो इसे दिल्ली और पंजाब में सफलतापूर्वक लागू कर चुकी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता को भी यह भरोसा दिया जा रहा है कि आप अपने वादों को पूरा करेगी।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस.एस. कलेर ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि ये दल ईमानदारी की राजनीति करते हैं, तो उन्हें पिछले निकाय चुनाव (2018) में किए गए वादों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखना चाहिए। कलेर ने कहा कि पिछले 24 वर्षों से भाजपा और कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसा दिया है।
आप ने अपनी तैयारियों को लेकर दावा किया कि बूथ स्तर तक संगठन निर्माण पूरा कर लिया गया है। पार्टी ने गैर-राजनीतिक संगठनों के सामाजिक और सशक्त चेहरों को चुनाव में शामिल करने की योजना बनाई है।
पार्टी के कार्यकर्ता आगामी दिनों में जनता से सीधा संवाद करेंगे। घर-घर जाकर 15 गारंटियों को समझाएंगे और लोगों को यह विश्वास दिलाएंगे कि आप ही उनके लिए एकमात्र विकल्प है। इसके लिए पार्टी ने एक मिस्ड कॉल नंबर भी जारी किया है, जिससे लोग पार्टी के सदस्य बन सकते हैं।
आप जल्द ही प्रदेश और जिला स्तर पर चुनाव संचालन समितियों का गठन करेगी। कलेर ने विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी भाजपा को हराने का माद्दा रखती है, क्योंकि आप पार्टी काम के आधार पर वोट मांगती है। उन्होंने भाजपा-कांग्रेस की वादाखिलाफी को जनता के लिए गुमराह करने वाला बताया।
आम आदमी पार्टी ने इन गारंटियों और योजनाओं के माध्यम से जनता का समर्थन जुटाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पार्टी का दावा है कि वह उत्तराखंड में निकाय चुनावों में नई उम्मीद और बदलाव लेकर आएगी।
हरिद्वार। पुलिस ने सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर लोकशांति भंग करने वालों…
देहरादून।उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य…
देहरादून। देहरादून सिटीजन्स फोरम (DCF) द्वारा परेड ग्राउंड स्थित दून क्लब गेट के सामने एकजुटता…
पौड़ी।शादी से पहले "सेफ सफर ऐप" पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सड़क…
टिहरी। जिला कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित…
देहरादून।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति…