देहरादून।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के मार्गदर्शन और पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर के पर्यवेक्षण में, जनपद टिहरी गढ़वाल साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए एक पीड़िता को ₹74,998 की पूरी धनराशि वापस लौटाई। देवप्रयाग में रहने वाली रमा (काल्पनिक नाम) को अज्ञात ठगों ने 18 जनवरी 2025 को प्रसूति सहायता योजना का लाभ देने का झांसा देकर यह राशि ठग ली थी। घटना की जानकारी मिलने पर थाना देवप्रयाग पर नियुक्त उपनिरीक्षक दीपक लिंगवाल ने तुरंत जनपद साइबर सेल से संपर्क किया।
साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित नोडल एजेंसियों से समन्वय स्थापित किया और आवश्यक प्रक्रिया पूरी की। परिणामस्वरूप, ठगी गई राशि को ट्रैक कर रमा को पूरी धनराशि वापस कराई गई। यह कार्रवाई टिहरी पुलिस की सजगता और आम जनता की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
साइबर ठग आजकल अलग-अलग तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं, जैसे फर्जी हर्बल उत्पाद बेचने का दावा करना, व्हाट्सएप पर लॉटरी योजनाएं, बिजली काटने की फर्जी धमकियां देना, और ऑनलाइन टिकट व होटल बुकिंग रद्द करना। टिहरी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अज्ञात कॉल और संदेशों से सतर्क रहें, अपने पासवर्ड, ओटीपी और सीवीवी जैसी गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें, संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें और अपरिचित स्रोतों से प्राप्त क्यूआर कोड को स्कैन न करें।
टिहरी पुलिस का यह सराहनीय कदम साइबर अपराधों के विरुद्ध उनकी मुस्तैदी और आम जनता को राहत प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।