देहरादून। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में नगर निकाय सामान्य चुनाव 2024 के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की। इस चुनाव के तहत उत्तराखंड राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतों में मतदान कराया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 27 दिसंबर, 2024 से प्राप्त किए जा सकेंगे। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2024 है। नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2024 और 1 जनवरी, 2025 को पूरी की जाएगी। वहीं, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के लिए 2 जनवरी, 2025 की तारीख तय की गई है। इसके बाद, 3 जनवरी, 2025 को चुनाव प्रतीक आबंटित किए जाएंगे।
चुनाव के लिए मतदान की तारीख 23 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है। मतगणना का कार्य 25 जनवरी, 2025 को संपन्न किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए आयोग ने सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मतदाताओं की संख्या के संबंध में जानकारी देते हुए, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल मतदाता 30,83,500 हैं। इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या 14,93,519 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15,89,467 है। इसके अलावा, अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 514 है।
संवेदनशीलता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 601 संवेदनशील मतदान केंद्र और 1292 संवेदनशील मतदान स्थल हैं। इसी तरह, 422 अति संवेदनशील मतदान केंद्र और 1078 अति संवेदनशील मतदान स्थल भी चिन्हित किए गए हैं। हालांकि, चुनाव प्रक्रिया के दौरान इनकी संख्या घट-बढ़ सकती है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने संबंधित विभागों को चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को सुगम और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियों को प्राथमिकता देने की बात कही।