नगर निकाय सामान्य चुनाव 2024 की घोषणा: मतदान 23 जनवरी कोराज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार ने कार्यक्रम जारी किया

Spread the love

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में नगर निकाय सामान्य चुनाव 2024 के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की। इस चुनाव के तहत उत्तराखंड राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतों में मतदान कराया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 27 दिसंबर, 2024 से प्राप्त किए जा सकेंगे। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2024 है। नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2024 और 1 जनवरी, 2025 को पूरी की जाएगी। वहीं, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के लिए 2 जनवरी, 2025 की तारीख तय की गई है। इसके बाद, 3 जनवरी, 2025 को चुनाव प्रतीक आबंटित किए जाएंगे।

चुनाव के लिए मतदान की तारीख 23 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है। मतगणना का कार्य 25 जनवरी, 2025 को संपन्न किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए आयोग ने सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मतदाताओं की संख्या के संबंध में जानकारी देते हुए, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल मतदाता 30,83,500 हैं। इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या 14,93,519 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15,89,467 है। इसके अलावा, अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 514 है।

संवेदनशीलता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 601 संवेदनशील मतदान केंद्र और 1292 संवेदनशील मतदान स्थल हैं। इसी तरह, 422 अति संवेदनशील मतदान केंद्र और 1078 अति संवेदनशील मतदान स्थल भी चिन्हित किए गए हैं। हालांकि, चुनाव प्रक्रिया के दौरान इनकी संख्या घट-बढ़ सकती है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने संबंधित विभागों को चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को सुगम और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियों को प्राथमिकता देने की बात कही।

देवभूमि खबर

Recent Posts

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा की

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज तीन नए आपराधिक कानूनों - भारतीय…

15 hours ago

मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध, विशेष न्यायालय ने 25,000 रुपये जुर्माना लगाया

देहरादून। वर्ष 2017 में रिश्वत लेने के आरोप में फंसे मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार…

17 hours ago

डीएम सविन बंसल का अभिनव प्रयास, बच्चों का भविष्य संवारने में जुटा आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर

देहरादून। साधुराम इंटर कॉलेज में निर्माणाधीन आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर ने भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों…

17 hours ago

चमोली में रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

चमोली। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के…

17 hours ago

नगर निकाय चुनाव दायित्वों का गंभीरता से करें निर्वहन : डॉ. आशीष चौहान

नगर निकाय चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर पौड़ी में विकास भवन सभागार में रिटर्निंग अधिकारी…

17 hours ago

दून विश्वविद्यालय का पाँचवाँ दीक्षांत समारोह 27 दिसंबर को,398 स्नातक, 293 स्नातकोत्तर और 25 पीएचडी शोधार्थियों को मिलेगी उपाधि

देहरादून।दून विश्वविद्यालय का पाँचवाँ दीक्षांत समारोह 27 दिसंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे डॉ. नित्यानंद…

17 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279