देहरादून।उत्तराखंड एसटीएफ ने विदेशों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के परिजनों को सतर्क रहने की अपील की है। हाल ही में साइबर ठगी के एक मामले में एसटीएफ ने देहरादून के थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह रुपये के बदले डॉलर भेजने के नाम पर छात्रों और उनके परिजनों को ठगता था। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ₹1,50,000 नकद, 7 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, एक लैपटॉप, कई बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि कुछ समय पहले आई4सी पोर्टल पर तमिलनाडु के एक छात्र द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। छात्र ने बताया कि उसे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संपर्क कर रुपये को डॉलर में बदलने का लालच दिया गया। ठगों ने विश्वास जीतने के लिए पहले छोटे लेनदेन को सफल दिखाया और बाद में ₹70,000 लेकर फरार हो गए।
जांच में सामने आया कि यह गिरोह देहरादून के क्लेमेंटाउन क्षेत्र में सक्रिय था और एक कैफे के नाम पर ऑनलाइन ठगी का कारोबार चला रहा था। संदिग्ध बैंक खातों की जांच में पता चला कि एक महीने में करीब ₹35 करोड़ का लेनदेन हुआ। अभियुक्तों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए विभिन्न बैंकों में 40-50 खाते खुलवाए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दिपांशू सिंह गुरू (23 वर्ष) और सौरभ कुमार (27 वर्ष) शामिल हैं। पूछताछ में दिपांशू ने स्वीकार किया कि उसे लालच देकर इस गिरोह में शामिल किया गया। वह विभिन्न बैंकों में मजदूरों और परिचितों के नाम पर खाते खुलवाकर सौरभ को सौंप देता था। इन खातों का उपयोग ठगी के लिए किया जाता था।
एसटीएफ ने इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और अन्य राज्यों में इसके नेटवर्क की जांच की जा रही है। एसटीएफ ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
देहरादून।दून पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी…
देहरादून।जनपद देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के प्रबुद्ध शिक्षकों ने सहृदयता और सामूहिक प्रयास का परिचय…
देहरादून।दून विश्वविद्यालय और आईआईटी रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 12 दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम…
चमोली।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के सेवाई में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का स्थलीय…
देहरादून। दसवीं मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा का शुभारंभ धार्मिक…
#आसन कंजर्वेशन रिजर्व में खनन के काले कारोबार का है मामला।#सुप्रीम कोर्ट/ हाई कोर्ट के…