चमोली।श्री बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने में चमोली पुलिस और सीजन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। चारधाम यात्रा के दौरान यातायात संचालन, वीवीआईपी भ्रमण और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल के योगदान की सराहना की गई।
पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन और उनकी सेवाओं को मान्यता देने के लिए 19 नवंबर 2024 की रात को पुलिस लाइन, गोपेश्वर में प्रीतिभोज (पुलिस भाषा में बड़ा खाना) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी चमोली श्री संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने यात्रा के सफल संचालन के लिए उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।
यात्रा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भविष्य में भी इसी प्रकार पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई।
यात्रा में आई शिकायतों का विश्लेषण करते हुए, अगले वर्ष के लिए सुझाव एकत्रित किए गए। अधिकारियों ने सभी विभागों को मिलकर यात्रियों के लिए सुविधाओं को और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर आईटीबीपी, सीआईएसएफ, होमगार्ड, पीआरडी के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।