रेड और ऑरेंज अलर्ट पर सतर्क रहें – आनंद स्वरूप

Spread the love

देहरादून। आगामी दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक वर्षा की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन) आनंद स्वरूप ने रविवार को आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारी और अलर्ट मोड पर रहने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि रेड अलर्ट वाले जिलों में फील्ड स्तर तक सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जाए और नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने पर समय रहते किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए। इसके लिए अलार्म सिस्टम सक्रिय करने और चेतावनी संकेत बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नाव, राफ्ट, जेसीबी और पोकलैंड मशीनों को पहले से तैयार रखने की बात कही गई। वहीं, डीआईजी राजकुमार नेगी ने सभी विभागों से आपसी समन्वय और 24 घंटे सक्रिय आईआरएस टीमों के माध्यम से राहत कार्यों को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत 0135-2710335, 0135-2710334, टोल फ्री नंबर 1070, 1077, 9058441404 और 8218867005 पर दें।

मौसम पूर्वानुमान

  • 11 से 13 अगस्त: कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट
  • 14 अगस्त: सभी जिलों में भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट)
  • 15 अगस्त: देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत में भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट)

अधिकारियों को निर्देश

  • सभी अधिकारी-कर्मचारी तैनाती स्थल पर मौजूद रहें, मोबाइल चालू रखें
  • विद्यालयों में सावधानी बरती जाए, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटक प्रवेश रोका जाए
  • भू-स्खलन संभावित मार्गों पर उपकरण व मशीनरी पहले से तैनात
  • आमजन को अनावश्यक घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धर्मांतरण केस में बड़ा खुलासा — आरोपी का आतंकी संगठन HUT से कनेक्शन

Spread the loveदेहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त धर्मांतरण कानून का असर अब बड़े स्तर पर दिखने लगा है। देहरादून में दर्ज दो अलग-अलग धर्मांतरण मामलों की जांच में पुलिस ने न केवल संगठित सिंडिकेट का पर्दाफाश किया, बल्कि एक आरोपी का कनेक्शन प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से […]