तकनीकी मंत्री ने किया प्रस्तावित निर्माण कार्यों के भूमि-पूजन व शिलान्यास तथा लैंग्वेज लैबोरेटरी / नवीनीकृत कर्मशाला का लोकार्पण

Spread the love

देहरादून । मंत्री तकनीकी शिक्षा सुबोध उनियाल ने राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून में एस०ए०एस० एवं राज्य योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित निर्माण कार्यों के भूमि-पूजन व शिलान्यास तथा लैंग्वेज लैबोरेटरी , नवीनीकृत कर्मशाला के लोकार्पण किया।

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सुबोध उनियाल ने उपस्थित लोगों को नववर्ष 2024 की शुभकामानाऐ देते हुए छात्रों से अध्यापकों से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होने का आहवाहन किया । उनके द्वारा ऑटोमोबाईल सेक्टर में सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स, मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य के प्रारम्भ होने पर तथा ननीनीकृत वर्कशॉप एंव लैंग्वेज लैब के लोकापर्ण के अवसर पर बधाई एंव शुभकामानाऐं दी।

उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर में आपार संभावनाएं बनी है जिससे रोजगार के लगातार अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होने छात्रों से आह्वान किया कि छात्र रोजगार लेने वाले और रोजगार देने वाले बनें। इन्हीं संभवनाओं को दृष्टिगत रखतेहुए, राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून में एस०ए०एस० योजना के अन्तर्गत रू0 852.20 लाख की लागत से “ऑटो मोबाईल गैराज निर्माण एवं उन्नयन कार्य” जिसके अंतर्गत ऑटो मोबाईल वर्कशाप, एक्सटेंसन ऑफ वर्कशाप, मल्टीपरपज हॉल के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पालीटेक्निक ऑटो मोबाईल के क्षेत्र में ‘सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस’ के रूप में विकसित होगा एवं सभी कम्पनियों की वाहनों का मेंटेननेंस आदि का कार्य यहां किया जा सकेगा तथा छात्र छात्राऐं भी प्रयोगात्मक रूप से दक्ष होंगे। छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि खेल के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने कि प्रेणना देता है साथ ही छात्रों को शिक्षा में भी आगे बढ़ने की प्रेणना मिलती है। इसको दृष्टिगत रखते हुए राज्य योजना के अन्तर्गत रू0 431.39 लाख की लागत से “मिनीस्टेडियम का निर्माणकार्य” किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत आऊट-डोर बास्केटबॉल-वॉलीवॉल कोर्ट, इन-डोर बैडमिंटनकोर्ट, कबड्डी कोर्ट, टेबल टेनिसकोर्ट, इत्यादि का निर्माण किया जायेगा, जिसका भी उनके द्वारा भूमि-पूजन एव शिलान्यास किया गया।

श्री उनियाल ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता परक प्रशिक्षण देने के साथ साथ उनके व्यक्तित्व, प्रतिभा को निखारने की दिशा में भी लगातार कार्य कर किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पॉलीटेक्निको में खेलों के उपयुक्त माहौल तैयार किया जा रहा है जिससे कि छात्र-छात्राओं का शारीरिक व मानसिक विकास सम्भव हो सके और वे देश विदेश मे अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की पूरी मंशा है कि हम लोग छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता पर तकनीकी शिक्षा देंगे। छात्रों को जो भी संसाधनों जैसे आधुनिक मशीनें, साज सज्जा, उपकरण, स्मार्टक्लास रूम, डिजिटल लाईब्रेरी मिनी स्टेडियम, छात्रावास की आवश्यकता है हमारी सरकार उसे पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है। इस राज्य के छात्र-छात्राएं सर्वोत्तम इंजीनियर बनें, इस दिशा में सरकार एवं विभाग पूर्ण ईमानदारी से प्रयत्नशील हैं।

निदेशक प्राविधिक शिक्षा आर०पी० गुप्ता द्वारा अपने उदबोद्वन में मंत्री एंव अन्य उपस्थित अधिकारी गण छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून में वर्ष 2008 के उपरान्त नवीन निर्माण कार्य नहीं हुआ है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि मंत्री के सहयोग से विगत दो वर्षों में विभाग को लगभग 400-500 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। जिसमें से इस पॉलीटेक्निक में मिनीस्टेडियम, ऑटो मोबाईल वर्कशॉप एंव अन्य उन्नयन निर्माण कार्यों को प्रारम्भ किया जा रहा है जिसका आज शिलान्यास सम्पन्न किया गया है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि ऑटो मोबाइल सेक्टर आपार सम्भवानाऐं हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए अत्यआधुनिक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप का निर्माण कराया जा रहा है जिसे अत्यआधुनिक उपकरणों से सुसजित किया जायेगा जिसकेउपरान्त छात्रों को हैन्डसऑन प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा। जिससे उनके रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सकेगें। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस संस्था में वर्कशॉप का नवीनीकरण कार्य पूर्ण कराया गया है साथ ही नवीन लैंग्वेज लैब भी स्थापित कि गयी है। इन कार्यों का लोकापर्ण किये जाने के उपरान्त छात्रों को हँन्डस ऑन ट्रेनिगं एंव उच्च कोटि का प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा । उनके द्वारा आशा व्यक्त कि गई कि यह पॉलीटेक्निक उच्चतम श्रेणी का हो ताकि यहां के उर्तीण छात्र राज्य देश एंवम विदेशों में भी नाम रोशन करें। उनके द्वारा अन्त में माननीय मंत्री जी का धन्यवाद करते हुए उनके मार्गदर्शन में विभाग को आगे बढाने का आश्वासन दिया गया।

अन्त में अपर निदेशक प्राविधिक शिक्षा श्री देशराज द्वारा समस्त अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कार्यक्रम में डा०राजेश उपाध्याय सचिव उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् रुड़की, डा० मुकेश पाण्डे परीक्षा नियंत्रक प्राविधिक शिक्षा परिषद् रुड़की, श्री एस०के०वर्मा एंवम श्री एम०के०कन्याल उप निदेशक निदेशालय प्राविधिक शिक्षा, सेवानिवृति परीक्षा नियंत्रक श्री राजीव सिंह एंवम श्री ए०के०सक्सेना, श्री एस०पी०सचान प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक विकास नगर श्री आर०पी०यादव प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक आमवाल, राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के समस्त स्टॉफ एंव छात्र-छात्राएँ तथा उत्तराखण्ड पेयजल निर्माण निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ओडोओपी नेशनल अवार्ड में राज्य में उत्तराखंड एवं जिले में उत्तरकाशी को मिला द्वितीय पुरस्कार

Spread the love उत्तरकाशी। नई दिल्ली में आयोजित नेशनल वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) अवार्ड में उत्तरकाशी जिले को दूसरा पुरस्कार मिला है। देशभर के लगभग पांच सौ जिलों के बीच उत्तरकाशी को कृषि की श्रेणी में यह सम्मान मिला है। जबकि राज्य अवार्ड में भी उत्तराखंड को दूसरा स्थान […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279