आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: चंडीगढ़ से लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। आबकारी विभाग देहरादून के सेक्टर-1 की टीम और संपूर्ण टीम ने श्री दर्शन सिंह आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में, जिला आबकारी /उप आयुक्त प्रभाशंकर मिश्रा के निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या UK 07 CB-14207 (बोलेरो पिकअप) को रोका गया।

गाड़ी में विशेष चेंबर बनाकर 50 पेटी 111 व्हिस्की (for sale in Chandigarh) और 8 पेटी राजधानी XXX रम (for sale in Chandigarh) प्लास्टिक की बोतलों में अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। मौके पर आरोपियों ने बताया कि यह खेप मेरठ से चंडीगढ़ पहुंचाने के लिए तस्करी की जा रही थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिनेश बाल (पुत्र किशन लाल), जो मेरठ के रिठानी गांव का निवासी है, और दिनेश राठौर (पुत्र लाल सिंह), जो मेरठ के फिटकरी गांव का निवासी है, शामिल हैं। दोनों आरोपियों ने तस्करी की इस बड़ी खेप को चंडीगढ़ पहुंचाने की योजना बनाई थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह काम तिलकराम नामक व्यक्ति के निर्देश पर दिया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 63 और 72 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। विभाग अब मुख्य आरोपी की तलाश में जुटा हुआ है।

आरोपियों पर आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 63 और 72 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि यह शराब तिलकराम नाम के व्यक्ति के निर्देश पर भेजी जा रही थी।

बरामद माल की कुल कीमत लगभग ₹2.5 लाख आंकी गई है।

टीम में श्री किशन सिंह चौहान, अमित भंडारी, सूरज, सतेंद्र, नवीन नौटियाल, ज्योति सुंदरीयाल, अनीता सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

Spread the love रुद्रप्रयाग।  पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने कोतवाली रुद्रप्रयाग का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण का शुभारंभ थाने में सलामी गार्द का मान प्रणाम स्वीकार करके किया गया। इसके पश्चात उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण किया और कार्यालय, बैरक, आवासीय एवं अनावासीय भवनों की साफ-सफाई व्यवस्था […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279