देहरादून। नशे के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली के मुख्य ड्रग तस्कर तालिब खान को 261 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। देर रात पटेलनगर क्षेत्र में पकड़े गए इस तस्कर के पास से जब्त स्मैक की कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है।
मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने पूरे उत्तराखंड में ड्रग्स के खिलाफ सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इसी के अनुपालन में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने यह सफल अभियान चलाया। तालिब खान बरेली से स्मैक लाकर देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में अपने स्थानीय पैडलरों को सप्लाई करने की योजना बना रहा था।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक बरेली में अपने गांव मजनुपुर से तैयार करके लाता था और देहरादून में हरिद्वार बाईपास के निवासी नाजिम को इसे सप्लाई करता था। एसटीएफ ने बताया कि स्थानीय स्तर पर जुड़े अन्य पैडलरों के खिलाफ भी शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
जनता से अपील करते हुए एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने नशे से दूर रहने और किसी भी प्रकार की नशा तस्करी की सूचना पुलिस को तुरंत देने का आग्रह किया है। ड्रग्स के खिलाफ एसटीएफ का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
एसटीएफ से संपर्क हेतु नंबर: 0135-2656202, 9412029536
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के तहत उपजिलाधिकारी हरिगिरि और जिला प्रशासन की संयुक्त…
देहरादून।प्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में…
देहरादून।केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना…
श्रीनगर।प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि 2018…
देहरादून ।पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पटेलनगर…
देहरादून।सशक्त उत्तराखण्ड @25 से सम्बन्धित बैठक सहित सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित…