
चंपावत/पिथौरागढ़, ।उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित नशीली दवा एमडीएमए (MDMA) बरामद की है। यह कार्रवाई चंपावत और पिथौरागढ़ जनपद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार, बरामद ड्रग्स की कुल मात्रा 5 किलो 688 ग्राम है, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत ₹10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये बताई जा रही है। यह राज्य में अब तक की सबसे बड़ी मात्रा में जब्त की गई एमडीएमए है।
इस मामले में एक महिला तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह ड्रग्स एक संगठित नेटवर्क के ज़रिए सप्लाई की जा रही थी।
इस पूरी कार्रवाई का संचालन पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र, श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में किया गया। उल्लेखनीय है कि इस उपलब्धि के लिए पुलिस टीम को ₹20,000 का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए राज्यभर में ड्रग्स के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। संबंधित एजेंसियां इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई तेज़ कर चुकी हैं।

