देहरादून।भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने गुरुवार को हल्द्वानी में एक उद्योग सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य उद्योगों को नवीनतम नीतियों, मानकीकरण में उनके योगदान और गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों (QCOs) की जानकारी प्रदान करना था। इसके साथ ही, जल संकट जैसी गंभीर चुनौतियों के समाधान के लिए जल के स्मार्ट उपयोग पर ‘मानक मंथन’ विषय पर गहन चर्चा की गई।
जल संसाधन विभाग के निदेशक, श्री अंशुमान (TERI), ने जल प्रबंधन और इसके कुशल उपयोग पर व्याख्यान दिया। उन्होंने जल संरक्षण और इसके प्रभावी उपयोग के लिए तकनीकी मानकों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सांसद, श्री अजय भट्ट, ने भारतीय मानकों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि मानकीकरण न केवल उद्योगों बल्कि हमारे व्यक्तिगत जीवन को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। उन्होंने भारतीय समाज को सुदृढ़ और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी नागरिकों और उद्योगों से भारतीय मानकों को अपनाने की अपील की।
बीआईएस देहरादून के निदेशक, श्री सौरभ तिवारी, ने भारतीय मानकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उद्योगों को उनका पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बीआईएस के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीआईएस भारतीय उद्योगों को सशक्त बनाने और उनके विकास में सहयोग करने के लिए तत्पर है। इस सम्मेलन में हल्द्वानी, सितारगंज, रुद्रपुर और काशीपुर के उद्योग क्लस्टरों से 120 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जल के कुशल उपयोग पर चर्चा थी। विशेषज्ञों ने जल संकट के समाधान हेतु तकनीकी नवाचार और मानकीकरण की भूमिका पर प्रकाश डाला। सम्मेलन के माध्यम से बीआईएस ने न केवल उद्योगों को नई नीतियों की जानकारी दी, बल्कि भारतीय मानकों को अपनाने और उनका पालन करने के महत्व को भी रेखांकित किया। बीआईएस के इस प्रयास को भारतीय उद्योगों और समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
देहरादून।उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनावों में मतदान प्रतिशत में गिरावट…
पिथौरागढ़। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी और मुख्य विकास अधिकारी…
पिथौरागढ़।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय सभागार में प्रशिक्षु पीसीएस कार्मिकों की…
पिथौरागढ़।नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आज…
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वरिष्ठ…
देहरादून।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन…