देहरादून।उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नगर निकाय चुनाव में देरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सोची-समझी साजिश के चलते यह चुनाव नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि यह जनता के साथ अन्याय है, जिसका खामियाजा भाजपा को हार के रूप में भुगतना पड़ेगा।
श्री जोशी, जनसंवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के तहत रिस्पना क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देहरादून की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के नाम पर शहर की सड़कों को बुरी तरह खोद दिया गया है, सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, और लोगों को गंदगी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम की वित्तीय स्थिति इतनी खराब है कि सफाई कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिला। इस कारण कर्मचारी हड़ताल पर हैं, और शहर की स्ट्रीट लाइटें भी खराब हो गई हैं।
श्री जोशी ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस के मेयर बनने पर देहरादून का पूर्ण विकास सुनिश्चित किया जाएगा और कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा। उन्होंने भाजपा पर जनमानस की अनदेखी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये बर्बाद किए गए हैं।
इस अवसर पर राजकुमार जैसवाल, वीरेंद्र कुमार, गुरदीप सिंह, धीरेंद्र शाही, राकेश कुमार, और अंकित शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर राजकुमार जयसवाल, वीरेंद्र कुमार, गुरदीप सिंह, धीरेंद्र शाही, राकेश कुमार, और अंकित शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे।
चमोली।इस वर्ष बद्रीनाथ धाम यात्रा के दौरान होमगार्ड जवानों ने उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर…
चमोली।विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज रात 9:07 बजे विधि-विधान और भक्तिमय माहौल…
देहरादून – दून पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग और यातायात नियमों के उल्लंघन के…
देहरादून – लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने रविवार को प्रेमनगर स्थित एक स्कूल के…
देहरादून।पटेलनगर स्थित श्री हरि कृष्ण साहब गुरुद्वारे में सिख धर्म के प्रथम गुरु, श्री गुरुनानक…
हरिद्वार। पुलिस ने सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर लोकशांति भंग करने वालों…