पौड़ी। आज दोपहर को सत्याखाल मार्ग पर एक बस (वाहन संख्या UK12PB-0177) अनियंत्रित होकर 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 22 यात्रियों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पौड़ी से कोतवाली प्रभारी और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
मृतकों की सूची:
1. सुनीता, पत्नी श्री नरेंद्र (ग्राम डोभा, उम्र 25 वर्ष)
2. प्रमिला, पत्नी श्री प्रकाश (निवासी केसुंदर)
3. प्रियांशु, पुत्र श्री प्रकाश (निवासी केसुंदर, उम्र 17 वर्ष)
4. नागेंद्र (निवासी केसुंदर)
5. सुलोचना, पत्नी श्री नागेंद्र (निवासी केसुंदर)
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को यह अपार दुख सहने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।