उत्तराखंड सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास, कोतवाली डालनवाला में मामला दर्ज
देहरादून। उत्तराखंड में तम्बाकू उत्पादों के वितरण को लेकर वायरल हो रहे एक फर्जी नियुक्ति पत्र के संबंध में कोतवाली डालनवाला में अभियोग दर्ज किया गया है। सहायक आयुक्त, व्यापार कर विभाग, श्री राजीव तिवारी की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है।
वायरल पत्र में दावा किया गया है कि उत्तराखंड सरकार ने मेसर्स इंडसन भारत कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को तम्बाकू उत्पादों की खरीद और वितरण के लिए राज्य नोडल एजेंट नियुक्त किया है। पत्र में कंपनी के निदेशक रमा कांत राम और समीर दास के नाम का उल्लेख है। साथ ही यह भी लिखा गया है कि कंपनी राज्य सरकार को 25 लाख रुपये प्रति वर्ष भुगतान करेगी।
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है। यह पत्र न केवल फर्जी है, बल्कि सरकार की छवि को धूमिल करने की साजिश का हिस्सा है। तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला में मु0अ0सं0-11/25 धारा 318(4), 356(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सहायक आयुक्त राजीव तिवारी ने बताया कि इस फर्जी पत्र में अवर सचिव जगत सिंह रौतेला के हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया है, जबकि यह पूरी तरह कूटरचित है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जा सके।
कोतवाली डालनवाला पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह गंभीर मामला है और इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सावणी गांव में…
देहरादून। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व…
देहरादून । 76वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन परेड ग्राउंड में किया गया,…
देहरादून । 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड में एक भव्य कार्यक्रम…
देहरादून। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में महामहिम…
देहरादून । प्रदेशों में नगर निगम चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11…