चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ में फर्जी होटल बुकिंग के नाम पर तीस लाख से ज्यादा की ठगी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Spread the love

चमोली ।चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ में फर्जी होटल बुकिंग के नाम पर तीस लाख से ज्यादा की ठगी करने वाले अभियुक्त हकमुद्दीन पुत्र फजरुद्दीन निवासी राधानगरी थाना कामां जिला भरतपुर (राजस्थान) उम्र-22 वर्ष को गिरफ्तार किया है।घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक चमोली  ने 2500/- रुपये ईनाम देने की घोषणा की ।

वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान साइबर ठगों द्वारा फर्जी साइट तैयार कर ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर आम जनता से फोन व अन्य सोशल साईट्स के माध्यम से सम्पर्क कर लाखों रुपये की ठगी की जा रही है। इसी क्रम में दिनाँक 26/05/2022 को शिकायतकर्ता मोहिन्दर सिंह निवासी 104 श्री गणेश अपार्टमेंट केबिन रोड़ अम्बरनाथ थाणे ने कोतवाली श्री बद्रीनाथ में आकर तहरीर दी कि दिनाँक 18 मई 2022 को उनके द्वारा दिनाँक 26 मई से 28 मई के लिए श्री बद्रीनाथ में ऑनलाइन होटल बुकिंग की गयी, जिसमें उनके साथ नितिन मो0 नं0 (8509427497) द्वारा फ्रॉड किया गया। उनके द्वारा 2800 रुपये अकाउंट नंबर 50100512594972 एचडीएफसी बैंक जो अंजलि के नाम से है, 2000 व 1200 रुपये क्यूआर कोड के माध्यम से होटल द्वारिकेश में कमरे की बुकिंग हेतु भेजे गए। जिसके बाद उनके साथ कुल 6000/- रुपये का फ्रॉड हो गया, जिस पर कोतवाली श्री बद्रीनाथ पर मु0अ0सं0 03/22 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया। देशभर में श्रद्धालुओं के साथ घटित हो रही हेलीकॉप्टर बुकिंग फ्रॉड के बाद होटल बुकिंग #फ्रॉड की घटना की गम्भीरता का स्वयं संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली स्वेता चौबे ने फ्रॉड से सम्बन्धित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। विवेचना संयुक्त टीम एवं एसओजी व थाना गोपेश्वर में नियुक्त वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव चौहान के सपुर्द की गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव चौहान के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस शाखा एवं तकनीकी सहायता से फोन कॉल्स एवं लोकेशन के आधार पर अभियुक्त का भरतपुर (राजस्थान) होना पाया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेश से अभियुक्त की तलाश व सभी जानकारी मिलने के बाद गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को राजस्थान रवाना किया।

साइबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर (राजस्थान) की सहायता एवं मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को भरतपुर(राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम हकमुद्दीन पुत्र फजरुद्दीन निवासी राधानगरी थाना कामां जिला भरतपुर (राजस्थान) उम्र-22 वर्ष बताया गया। उक्त की तलाशी में एक मोबाइल व एक आधार कार्ड मिला जिसमें 8950661216 सिम था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि सिम एवं मोबाइल फोन का प्रयोग मैने Airtel Payment Bank का खाता खोलने में किया है, जिसका मैं धोखाधड़ी के पैसे निकालने में प्रयोग करता हूँ। दिनाँक 18 मई को मैने ही बद्रीनाथ में #होटल_द्वारिकेश की फर्जी बुकिंग की थी व एयरटेल पैमेंट बैंक से पैसे निकाल लिए थे जिसके बाद मोबाइल व सिम फेंक दिया था। उक्त अभियुक्त को हिरासत में लिया गया व उसके पास से #मु0अ0सं0 03/22 #धारा 420 #भादवि से संबंधित सिम नंबर 8950661216 को कब्जे पुलिस लिया गया।

18/04/2022 को इनके द्वारा अंजली निवासी बागपत (उत्तर प्रदेश) के नाम का फर्जी अकाउंट खोला गया । अभियुक्त से पूछताछ में अहम सुराग प्रकाश में आये हैं। इसके द्वारा अंजली नाम के खाता संख्या 50100512594972 में मई माह में 27 लाख से अधिक की धोखाधड़ी देश के विभिन्न हिस्सों से ऑनलाइन होटल बुकिंग फ्रॉड फर्जी आईडी के सिम के माध्यम से किया गया। अभियुक्त द्वारा लॉकडाउन के दौरान ओएलएक्स, किताबों व शराब की होम डिलीवरी के नाम पर भी फ्रॉड किया गया। जनपद पुलिस को चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले होटलों व धर्मशालाओं में अंजली नाम से कई लोगों के साथ ठगी की शिकायतें पूर्व में प्राप्त हो चुकी है। जिसमें निकट भविष्य में गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की जाएगी।

अभियुक्त ने गूगल पर अपना नंबर चारधाम यात्रा में पड़ने वाले होटलों के नाम पर अपलोड किया था,जब भी कोई व्यक्ति होटल सर्च करता तो इनका नंबर फ्लैश हो जाता था, और फिर फर्जी ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर पूरे देशभर में लोगो से ठगी करता था।

चमोली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि

 अधिकृत वेबसाइट से ही होटल बुकिंग करें।

 गूगल में वेबसाइट सर्च करने के बाद सबसे ऊपर आने वाली वेबसाइट को ही अधिकृत वेबसाइट न मानें।

 बिना जांच परख के किसी भी वेबसाइट को खोलने से बचें, पहले संबंधित वैबसाइट को लेकर पूरी जानकारी जुटा लें।

 वेबसाइट को पूरी तरह से परखने के बाद ही पेमेंट करें।

 अगर ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं तो वेबसाइट पर दर्ज फोन नंबर और बैंक अकाउंट नंबर की जांच होटल और धर्मशाला से फोन पर संपर्क कर जरुर करें।

 यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

पुलिस टीम- में व0 उप0नि0 संजीव चौहान,2- आरक्षी आशुतोष तिवारी (एसओजी),3- आरक्षी विपिन रावत (सर्विलांस शाखा)आरक्षी राजेन्द्र सिंह रावत (सर्विलांस शाखा)। थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैंची धाम मन्दिर में देर रात से ही हजारों की संख्या में बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

Spread the loveरिपोर्ट ललित जोशी नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर भवाली अल्मोड़ा मार्ग पर बसा कैंची धाम मन्दिर में आज नीम करौली महाराज का 58 स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।जहाँ हजारों की संख्या में बाबा के भक्तों की भीड़ लगी हुई […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279