चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग, श्री देवेंद्र रावत ने उमा पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग के वार्षिकोत्सव में छात्रों, अध्यापकों, अभिभावकों और विद्यालय स्टाफ को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध से बचाव और नए कानूनों के बारे में जागरूक किया।
प्रभारी निरीक्षक ने युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी और इसके शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने नशे की लत से बचने के उपाय साझा किए और युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों में भाग लेने का सुझाव दिया।
साइबर अपराधों पर बात करते हुए उन्होंने ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया उत्पीड़न और डेटा चोरी जैसे मुद्दों को उजागर किया। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को सतर्क रहने, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने और व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखने की सलाह दी। साथ ही, साइबर अपराध का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने की जानकारी दी।
प्रभारी निरीक्षक ने नए कानूनों के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं से संबंधित प्रावधानों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि ये कानून नागरिकों की सुरक्षा और न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाने में सहायक हैं।
अभिभावकों और उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विद्यालय प्रशासन ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे सहयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…
देहरादून।जिलाधिकारी सविन बसंल ने जनपद देहरादून में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ सख्त…