चमोली।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने चमोली में 4.93 करोड़ रुपये की लागत से बने उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री ने मेले की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मेला संस्कृति, व्यापार और उद्योग का समन्वय है और राज्य की पहचान का एक अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने इस मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं भी की, जिनमें ग्रामीण इलाकों में रोजगार सृजन, पर्यटन को प्रोत्साहित करना, और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना शामिल है। उन्होंने हाल ही में शुरू की गई हेली सेवा के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देने की भी बात कही।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट और श्री गुरू राम राय एजुकेशन मिशन को पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। गौचर मेले के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, प्रतियोगी दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता, और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
देहरादून।केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान चोपता बाजार में भाजपा कार्यसमिति की गाड़ी में शराब पकड़े…
बद्रीनाथ। आज शुभ मुहूर्त में रात्रि 09:07 बजे भगवान श्री बद्रीनाथ जी के कपाट शीतकाल…
बद्रीनाथ। आज शुभ मुहूर्त में रात्रि 09:07 बजे भगवान श्री बद्रीनाथ जी के कपाट शीतकाल…
देहरादून। केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव अपने अंतिम चरण में है, और इसी के साथ सत्ता…
रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में पीक सीजन और छुट्टियों…
चमोली।इस वर्ष बद्रीनाथ धाम यात्रा के दौरान होमगार्ड जवानों ने उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर…