देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में हल्द्वानी के गोलापार स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम और टिहरी गढ़वाल के भिलंगना क्षेत्र के बूढ़ाकेदार में बाढ़ सुरक्षा कार्यों को सैद्धांतिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।
मुख्य सचिव ने कहा कि गोला नदी में अतिवृष्टि से आए मलबे और नदी के बहाव के कारण इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम की भूमि का कटाव हुआ है, जिससे स्टेडियम को भविष्य में क्षति का खतरा है। इस स्थिति को रोकने के लिए 3682.97 लाख रुपये की योजना का वित्त पोषण आपदा न्यूनीकरण मद से किया जाएगा। योजना की कार्यदायी संस्था आपदा प्रबंधन विभाग और सिंचाई विभाग हैं।
टिहरी गढ़वाल के भिलंगना क्षेत्र में धर्मगंगा और बालगंगा नदियों के तटों पर आए मलबे और बाढ़ से दुकानों, आवासीय भवनों एवं सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है। 1706.37 लाख रुपये की योजना के अंतर्गत बाढ़ सुरक्षा कार्यों का भी आपदा न्यूनीकरण मद से वित्त पोषण होगा।
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को इन बाढ़ सुरक्षा कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा करने की सख्त हिदायत दी। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा सहित अन्य संबंधित विभागों के सचिव, अपर सचिव और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…