रिपोर्ट। ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एटीआई (प्रशिक्षण संस्थान) में जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की और जोर दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर वर्ग के व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सतत प्रयास किए जाएं ताकि जनता को सरकारी योजनाओं का सही लाभ मिल सके।
मुख्य सचिव ने प्रदेश में भू कानून को लेकर भी अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के लिए एक सशक्त भू कानून लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें प्रदेश के निवासियों के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भू कानून के तहत किसी भी प्रकार का अन्याय प्रदेशवासियों के साथ नहीं होगा। भू कानून के संबंध में अधिकारियों से सुझाव भी लिए गए हैं ताकि इसे और अधिक प्रभावी और न्यायसंगत बनाया जा सके।
इसके साथ ही, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर काम कर रही है। नैनीताल में बालिका सुरक्षा के संबंध में प्रशासन द्वारा कराई गई कार्यशाला की उन्होंने सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने इस कार्यशाला को पूरे राज्य में लागू करने के प्रयास करने की बात कही ताकि बालिका और महिला सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मुख्य सचिव ने महिला समूह और उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इन समूहों के काम की सराहना करते हुए कहा कि यह ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस बैठक और दौरे के दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, पी आर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मकराना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…