देहरादून।उत्तराखंड में आज संपन्न हुए निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियों पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की लचर व्यवस्थाओं के चलते बड़े पैमाने पर मतदाता परेशान हुए। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई महत्वपूर्ण लोगों और बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब थे, जिससे वे मतदान नहीं कर सके।
श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में अंडरकरंट है और मतदाता परिवर्तन के लिए उत्साहित हैं। हालांकि, उन्होंने शिकायत की कि मतदान के दौरान अव्यवस्थाओं के चलते कई मतदाता वोट डालने से वंचित रह गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बैलेट से चुनाव कराए जाने के बावजूद निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों और बूथों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता को नजरअंदाज किया। इससे मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ी और कई लोग घंटों इंतजार के बाद बिना मतदान किए लौट गए।
धस्माना ने कहा कि देहरादून नगर निगम के पचास से अधिक वार्डों में मतदाता सूची में नाम गायब होने की शिकायतें दिनभर आती रहीं। उन्होंने इसे चुनावी प्रक्रिया की गंभीर खामी बताया।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि बैलेट पेपर फोल्ड करने की ट्रेनिंग सही तरीके से नहीं दी गई थी, जिसके चलते कई बैलेट पेपर गलत फोल्ड किए गए। इससे मतों के अवैध घोषित होने की संभावना बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की खराब तैयारियों ने मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया और यह राज्य के लोकतांत्रिक अधिकारों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
श्री धस्माना ने कहा कि इन अव्यवस्थाओं के बावजूद कांग्रेस के प्रति जनता का समर्थन स्पष्ट है और प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर दिख रही है। उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनावों में कांग्रेस की जीत तय है।
देहरादून।भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने आज मोहकमपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय मतदान केंद्र पर…
पौड़ी ।उत्तराखंड राज्य 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय…
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने जानकारी…
देहरादून।कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया…
देहरादून । पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड स्थित सभागार में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के…
बागेश्वर। स्थानीय नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के…