देहरादून।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। श्री माहरा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी अधिकारियों पर दबाव डालकर मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा कार्यकत्रियों को भाजपा के पक्ष में प्रचार का दबाव बनाया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में स्थानीय लोगों की गाड़ियों की तलाशी हो रही है, लेकिन बाहरी राज्यों की भाजपा समर्थित गाड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
श्री माहरा ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव के लिए जांच की मांग की है और मतदान की तिथि तक बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आग्रह किया है।