इंदिरा गांधी की जन्म जयंती पर कांग्रेस ने किया महिलाओं को सम्मानित

Spread the love

टिहरी।देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध श्रीमती इंदिरा गांधी जी को आज उनके जन्म जयंती पर कांग्रेसजनों द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता उनियाल ने कहा कि इन्दिरा प्रियदर्शिनी गाँधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को प्रयागराज में हुआ वर्ष 1966 से 1977 तक वह लगातार तीन बार भारत गणराज्य की प्रधानमंत्री रही और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं। वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं।

प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुशर्रफ अली और पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल ने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर देश की आजादी तक और उसके बाद अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में श्रीमती इंदिरा गांधी ने पूरे विश्व में भारत की साख को बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया आज तथाकथित डबल इंजन की सरकार के लोग उनके किए गए कार्यों पर सिलापट लगाकर और नाम बदलकर श्रेय लेने की कोशिश में लगे हैं।।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि देश को श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने सुई से लेकर सबल तक ओर कुदाल से लेकर कंप्यूटर तक पहुंचने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है देश को विपरीत परिस्थितियों में बाहर निकाल कर पाकिस्तान जैसे देश के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण किया यह भी आज पूरी दुनिया के सामने है देश की आजादी में की लड़ाई में इंदिरा गांधी जी ने वानर सेना बनाकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।हम इस अवसर पर उन्हें भाविनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं उन्हें नमन और वंदन करते हैं।

उपरोक्त कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता उनियाल शहर महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनीता रावत उपाध्यक्ष मीना शाह प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुसरफ़ अली पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल मुरारी लाल खंडवाल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लखबीर सिंह चौहान टिहरी विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल कांग्रेस के उपाध्यक्ष मूर्तजा बेग, जमीर अहमद नफीस खान भाई शशिकांत मलिंगा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केदारनाथ उपचुनाव में 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर ,173 में से 130 पोलिंग बूथों पर लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे

Spread the love देहरादून। निर्वाचन प्रक्रिया को निर्भीक, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशन में नए प्रयास किए जा रहे हैं। केदारनाथ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में यह प्रयास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। इस बार, 75 प्रतिशत मतदान […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279