देहरादून: आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में समन्वय समिति, वरिष्ठ नेतागण, और जिलाध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाए गए आरोपों और मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर चर्चा हुई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह भाजपा-अडानी गठजोड़ के भ्रष्टाचार को उजागर करता है। उन्होंने केंद्र सरकार पर अडानी को संरक्षण देने और मणिपुर हिंसा जैसे गंभीर मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
बैठक में बताया गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तराखंड कांग्रेस 18 दिसंबर 2024 को राजभवन तक मार्च का आयोजन करेगी। यह मार्च सुबह 10:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, देहरादून से शुरू होगा। इस मार्च का उद्देश्य गौतम अडानी भ्रष्टाचार प्रकरण और मणिपुर में हो रही हिंसा के मुद्दों को उठाना है।
गौतम अडानी मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना:
करन माहरा ने कहा कि अडानी के खिलाफ लगे आरोप भारत की छवि को धूमिल करते हैं। रिश्वतखोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और बाजार में हेरफेर के आरोपों ने भाजपा-अडानी गठजोड़ की हकीकत उजागर की है। केंद्र सरकार द्वारा इस मुद्दे पर मौन रहना और संसदीय चर्चा से बचना उसकी जिम्मेदारी से पलायन को दर्शाता है।
माहरा ने मणिपुर की स्थिति पर केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हिंसा, गोलीबारी और अराजकता के बावजूद सरकार नाकाम साबित हुई है। प्रधानमंत्री का इस मुद्दे पर चुप्पी साधना और मणिपुर का दौरा न करना उनकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
इस अवसर पर विधायक बिक्रम सिंह नेगी, ममता राकेश, मथुरा दत्त जोशी, सूर्यकांत धस्माना, डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, ज्योति रौतेला, अमरजीत सिंह, हेमा पुरोहित, और विकास नेगी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में भाग लिया।
कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, एआईसीसी, पीसीसी सदस्य, और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।