देहरादून उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने प्रयागराज के संगम तट पर भगदड़ से हुए हादसे में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने हादसे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यदि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर प्रशासन ने ध्यान दिया होता, तो यह दुखद घटना टाली जा सकती थी। माहरा ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा से अधिक वीआईपी मूवमेंट और विशेष व्यक्तियों की सुविधा पर ध्यान केंद्रित किया, जिसके कारण यह हादसा हुआ और निर्दोष श्रद्धालुओं की जान चली गई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकारी कुप्रबंधन, अव्यवस्था और आम लोगों की उपेक्षा के कारण यह त्रासदी घटी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पूर्व की घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया और धर्म के नाम पर केवल राजनीतिक एजेंडा साधने में जुटी रही।
करण माहरा ने कहा कि जब सरकार को पहले से पता था कि महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे, तो उसी स्तर पर सुरक्षा और आवागमन की व्यवस्था होनी चाहिए थी। लेकिन प्रशासन की विफलता और सरकार की उदासीनता के कारण अनेक निर्दोष श्रद्धालुओं की जान चली गई, जो अत्यंत दुःखद और निंदनीय है। उन्होंने इस हादसे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों को जिम्मेदार ठहराया।
सीमाएँ केवल मन में होती हैं, सच्ची लगन से हर बाधा पार की जा सकती…
सीमाएँ केवल मन में होती हैं, सच्ची लगन से हर बाधा पार की जा सकती…
देहरादून।उत्तराखंड कैबिनेट ने आज बहुप्रतीक्षित भू कानून को हरी झंडी दे दी, जिस पर कांग्रेस…
देहरादून।विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल…
देहरादून।उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने धामी कैबिनेट द्वारा पारित भू…
पौड़ी। पुलिस ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते…