देहरादून।उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनावों में मतदान प्रतिशत में गिरावट के लिए प्रदेश सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग की कमजोर तैयारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल से शिकायत करने की बात कही है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि इस बार के निकाय चुनावों में मतदान प्रतिशत पिछले चुनावों के मुकाबले 4% कम रहा। उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून, जो प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम है, मतदान प्रतिशत में राज्य में 96वें स्थान पर रहा। यह दर्शाता है कि चुनाव प्रक्रिया में गंभीर अव्यवस्थाएं थीं।
धस्माना ने बताया कि देहरादून में मात्र 55.9% मतदान हुआ, जो कि राज्य के 11 नगर निगमों में सबसे कम है। इसके विपरीत, रुद्रपुर नगर निगम में सर्वाधिक मतदान हुआ। बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं थे या गलत दर्ज थे। मतदान केंद्रों और बूथों की संख्या कम होने से लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा। लंबी लाइनों के कारण कई वृद्ध और महिला मतदाता बिना मतदान किए लौट गए।
उन्होंने कहा कि वीवीआईपी मतदाताओं समेत हजारों आम मतदाता भी वोट देने से वंचित रह गए। कांग्रेस का कहना है कि मतदान प्रक्रिया में यह गंभीर चूक सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियों की कमी को उजागर करती है। सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि इस मामले में मतगणना के बाद कांग्रेस राज्यपाल से शिकायत दर्ज कराएगी और राज्य निर्वाचन आयोग व सरकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी।
पिथौरागढ़। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी और मुख्य विकास अधिकारी…
पिथौरागढ़।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय सभागार में प्रशिक्षु पीसीएस कार्मिकों की…
पिथौरागढ़।नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आज…
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वरिष्ठ…
देहरादून।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन…
देहरादून।केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देशन में उत्तराखंड में मादक पदार्थों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान…