देहरादून। राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनक चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ पुतला दहन किया। कांग्रेस भवन से जुलूस के रूप में निकले कार्यकर्ता गृहमंत्री और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कनक चौक पहुंचे।
यहां महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अपनी नाकामी छिपाने के लिए विपक्ष पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष के नेताओं को रोका गया और धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इसका कोई सबूत या सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाया जा रहा। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर बाबासाहेब के खिलाफ दिए बयान से ध्यान हटाने का आरोप भी लगाया।
महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि यह सब भाजपा की सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर केवल ध्यान भटकाने का प्रयास है। भाजपा विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी।”
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे अमित शाह के बयान और राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर को लेकर भाजपा को घेरने का काम जारी रखेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा महानगर कार्यालय की ओर बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया।
इस प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूरन सिंह रावत, विरेन्द्र पोखरियाल, प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल, आशा शर्मा डोबरियाल, नजमा खान, उर्मिला थापा, चंद्रकला नेगी, पायल, अनुराधा तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…