देहरादून।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआईएम] ने राज्य की जनता से अपील की है कि स्थानीय निकाय चुनाव में वाम मोर्चा समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर आगे आएं और भाजपा की हार सुनिश्चित करें। पार्टी ने भाजपा को साम्प्रदायिक, कॉर्पोरेट समर्थक और जनविरोधी करार देते हुए कहा है कि उसने स्थानीय निकायों को ठेकेदारी और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है।
सीपीआईएम ने कहा कि भाजपा शासन में स्थानीय निकायों में करोड़ों रुपये के घोटाले हो चुके हैं और यह सत्ता पक्ष के निहित स्वार्थों का प्रतीक बन गए हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने और जाली मतदान को रोकने की मांग की है। सीपीआईएम ने आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष ने वोटर लिस्टों में भारी धांधली की है, जो अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं थी।
पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वे “ट्रिपल इंजन सरकार” का नारा देकर स्थानीय निकायों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री गली-गली घूमकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं और निर्वाचन आयोग मूकदर्शक बना हुआ है।
सीपीआईएम और अन्य विपक्षी संगठनों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शांतिपूर्ण चुनाव और जाली मतदान रोकने की मांग की है। इस संयुक्त विपक्षी मंच में सीपीआईएम, सीपीआई, उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी), आजाद समाज पार्टी, राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी, उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद, उत्तराखंड पीपुल्स फोरम, संयुक्त ट्रेड यूनियंस, सीआईटीयू, एटक, इंटक, इफ्टू, अधिवक्ता संगठन, छात्र-नौजवान और महिला संगठन शामिल हैं।
इस मांग के समर्थन में सीपीआईएम के सचिव अनंत आकाश, यूकेडी की केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के अध्यक्ष नवनीत गुंसाई, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार, जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष नुरैशा अंसारी, भीम आर्मी के अध्यक्ष आजम खान, उत्तराखंड पीपुल्स फोरम के अध्यक्ष जयकृत कंडवाल, सीटू के प्रदेश सचिव लेखराज, एटक महासचिव अशोक शर्मा, और इंटक जिलाध्यक्ष अनिल कुमार समेत अन्य नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…