ऋषिकेश ।देवभूमि खबर। रायवाला थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद उपजा विवाद ने भयानक रूप ले लिया है। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि शुक्रवार को विवाद की लपटें ऋषिकेश तक पहुंच गईं। सड़कों पर कुछ धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शांतिनगर और हरिद्वार रोड पर वर्ग विशेष के लोगों को निशाना बनाया। उधर, हालात बिगड़ते देख रायवाला, श्यामपुर और ऋषिकेश के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया गया है।
शांतिनगर में एक ब्रास बैंड की दुकान में तोड़फोड़ की। वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें खदेड़ दिया। ब्रास बैंड का सामान भी तोड़ दिया। हरिद्वार रोड पर डिग्री कॉलेज के सामने एक फल विक्रेता की दुकान में मौजूद लोग जान बचाकर भागे। वहीं सब्जी मंडी में एक फल-सब्जी की दुकानों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। यहां एक फर्नीचर के शोरूम में सामन छोड़ने आए युवक के साथ के साथ मारपीट की गई।
घायल युवक का इलाज ऋषिकेश अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं उपद्रवी यहीं नहीं रुके, उन्होंने श्यामपुर फाटक के पास एक साइकिल और रजाई गद्दे की दुकान को भी निशाना बनाया। दुकानों में तोड़फोड़ की। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ लोग दुकान से रजाई गद्दे लूट ले गए। यहां भी दुकानों कुछ वर्ग विशेष के लोगों के साथ मारपीट की गई। बवाल बढ़ने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने और मारपीट का मामला दर्ज किया है।
रुड़की से ऋषिकेश स्थित हरिद्वार रोड पर एक फर्नीचर के शोरूम में सामान छोड़ने आए वर्ग विशेष के तीन युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। दो युवक मौके से भाग निकले, जबकि एक घायल हो गया। सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची हमलावर फरार हो गए। घायल को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक उसके दूसरे साथी को भी मामूली चोट आई हैं। जबकि चालक का कुछ पता नहीं लग सका है।