देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देशन में चल रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के तहत थाना प्रेमनगर पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 18 अक्टूबर 2024 की रात को गश्त के दौरान हुई, जब संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने रोका और उससे पहचान पत्र मांगा। व्यक्ति ने घबराहट में किसी भी तरह की आईडी उपलब्ध नहीं होने की बात कही, जिसके बाद गहन पूछताछ में उसने खुद को बांग्लादेशी नागरिक संतो विश्वास (उम्र 28 वर्ष) बताया।
अभियुक्त के पास भारत में वैध निवास के लिए पासपोर्ट या वीजा जैसे कोई दस्तावेज नहीं पाए गए, जिसके चलते उसे विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त दिल्ली, हल्द्वानी, और उत्तरकाशी में भी अवैध रूप से निवास कर चुका है। पुलिस और अन्य एजेंसियां अब अभियुक्त से आगे की पूछताछ कर रही हैं।
अभियुक्त का मूल निवास बांग्लादेश के जसौर जिले के कचुवा गांव में है, जबकि वर्तमान में वह दिल्ली के स्वरूप विहार एक्सटेंशन में निवास कर रहा था।