देहरादून ।यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दून पुलिस ने हाईवे पर इंटरसेप्टर और स्पीड रडार गन का उपयोग शुरू किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के तहत 22 दिसंबर 2024 को 21 वाहन चालकों का चालान किया गया।
पुलिस ने जनता को नियमों का पालन करने और सुरक्षित वाहन संचालन की अपील की है। यह अभियान सतत जारी रहेगा।