पौड़ी। ब्लॉक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी की अध्यक्षता में आज डांडा नागराजा मन्दिर परिसर में विकासखंड कोट की बीडीसी बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी सहित जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न अधिकारियों द्वारा बीडीसी बैठक में प्रतिभाग किया गया।
ब्लॉक प्रमुख ने समस्त अधिकारियों को कहा कि आगामी बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ आएं। साथ ही बैठक में जो निर्देश दिए गए हैं, उनका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन-जिन विभागों में जो योजनाएं संचालित हैं उनकी जानकारी लोगों तक पहुंचाते हुए लोगों को संचालित योजनाओं से लाभाविन्त करें। आयोजित बैठक में लगभग 20 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। दर्ज शिकायतों में अधिकतर विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल, लोक निर्माण विभाग से संबंधित थी।
स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि जिन-जिन समस्याओं पर चर्चा की गई है उनका समय से पूर्व निस्तारण करें। जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा कि समस्त अधिकारी अपने-अपने कार्यों का निरीक्षण भी करते रहें, जिससे कार्यों में तेजी लायी जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस क्षेत्र में जो समस्या है उसका संज्ञान लेते हुए तत्काल समाधान करें। कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी अपनी समस्या रखें, जिससे उसका निस्तारण समय पर हो सकेगा। कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि समन्वय बनाकर कार्य करें। समस्त अधिकारी समय-समय पर आयोजित होने वाली ऐसी बैठकों में प्रतिभाग करें। इस दौरान विधायक ने कहा कि बीडीसी बैठक का उद्देश्य आम जनमानस की समस्याओं का समाधान करना है। कहा की कोट विकासखंड की बीडीसी बैठक इस बार डांडा नागराजा मंदिर परिसर में आयोजित की गई। कहा कि अन्य ब्लॉकों को भी अलग-अलग स्थानों पर बीडीसी बैठक करनी चाहिए, जिससे विकासखंड तक नहीं पहुंचने वाले जनप्रतिनिधि अपनी समस्याएं अधिकारियों के सम्मुख रख सकें।
इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी कोट दिनेश प्रसाद बडोनी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई मुकेश दत्त बिजल्वाण, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप खंकरियाल, कनिष्ट अभियंता लघु सिंचाई अनिल कुमार, जेई पंचायत अमन गौतम, एडीओ पंचायत अजय बिजल्वाण सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…