देहरादून।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसभाएं और पदयात्राएं करते हुए कांग्रेस पार्षद पद के प्रत्याशियों और मेयर पद के उम्मीदवार के लिए वोट मांगे। उन्होंने दून बिहार, यमुना कॉलोनी, पंडितवाड़ी, इंद्रापुरम, कौलागढ़, मांजरा, सीमाद्वार, डोभालवाला, आर्यनगर, करणपुर, राजपुर और ब्राह्मणवाला सहित एक दर्जन से अधिक वार्डों में जनसभाओं को संबोधित किया।
श्री धस्माना ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देहरादून की जनता ने भाजपा को लगातार तीन बार नगर निगम का मेयर और बहुमत वाला बोर्ड दिया, साथ ही पिछले सात सालों से प्रदेश में “ट्रिपल इंजन” की सरकार है। बावजूद इसके, स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून का केवल विनाश हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों, ड्रेनेज, ट्रैफिक, सफाई व्यवस्था और प्रदूषण पर कोई सुधार नहीं हुआ, जबकि भाजपा के मेयर और पार्षद भ्रष्टाचार में “स्मार्टनेस” दिखा गए।
श्री धस्माना ने कहा कि भाजपा ने अपने ही सिटिंग मेयर का टिकट भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण काट दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अब निकाय के मुद्दों पर चर्चा करने की बजाय “लैंड जिहाद”, “लव जिहाद”, और “यूसीसी” जैसे विषयों पर बात कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि अब तक देहरादून का ड्रेनेज प्लान क्यों नहीं बना, ट्रैफिक और सफाई व्यवस्था क्यों चरमराई हुई है।
महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पिछले पंद्रह वर्षों से भाजपा के नेतृत्व ने देहरादून को बदहाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार तीन बार मेयर और बोर्ड बनाकर जनता को केवल निराश किया। डॉ. गोगी ने देहरादून की जनता से भाजपा को हराकर कांग्रेस का बहुमत वाला बोर्ड और मेयर चुनने की अपील की।
इस दौरान आयोजित जनसभाओं में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी और अन्य पार्टी नेता, जिनमें सुमित्रा ध्यानी, अनुपमा भारद्वाज, अभिषेक तिवारी, जाहिद अंसारी, राम कुमार थपलियाल, करण गाघट, पायल बहल, मुकीम अहमद, हरि प्रसाद, पिया थापा, उदय वीर पंवार और उर्मिला थापा सहित कई अन्य शामिल थे, ने भी जनता को संबोधित किया।
देहरादून। जिला निर्वाचन ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत का नाम मतदाता सूची से गायब…
चमोली nजिले में 23 जनवरी 2025 को नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए।…
देहरादून।नगर निकाय चुनाव 2025 के तहत प्रदेशभर में कुल 66% मतदान दर्ज किया गया, जबकि…
देहरादून।भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने आज मोहकमपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय मतदान केंद्र पर…
पौड़ी ।उत्तराखंड राज्य 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय…
देहरादून।उत्तराखंड में आज संपन्न हुए निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग की…